पहाड़ सा बड़ा हो
जब हिम्मत जवाब देने लगे
हौसले को तू लगा ले गले
ये वक्त भी गुजर जायेगा
जो तू राह चलता जायेगा
प्रकाश की किरण नजर आयेगी
अंधेरा भी छट जायेगा
मंजिल और करीब आयेगी
उजला सवेरा होगा
जो तू पथ पर बढ़ता हुआ निखरा होगा
सूरज मध्य आकाश में फिर चमकेगा
जब तू मंजिल पर पहुँचेगा।
-
Anonymous Forever
1.3k Followers · 17 Following
Joined 11 April 2018
28 OCT 2023 AT 22:36
29 MAY 2022 AT 0:37
जब ज़िंदगी दौड़ती है
तो मुक्त हो जाती है
दर्द और पीड़ा से
और बेपरवाह
चलती है अपनी राहें
बिना कल की फ़िकर लिए
अपनी धुन में-
29 MAY 2022 AT 0:24
which guides you always
shows you the path in darkness
you just have to keep it alive. No matter what had happened you have to keep it alive.-
10 MAY 2022 AT 4:56
मैं अपने बिस्तर पर पड़ा
इंतज़ार में उसके सोच रहा हूँ
कब वो उठकर मुझे
अपने आगोश में ले लेगी
और मैं बाँहों में उसकी
आराम से सो सकूँगा
और वो बगल में मेरे
इस बात से अंजान कि
मुझे उसकी जरूरत है;
सो रही है!-