जब तक पूरी तरह सफल नही हो जाओगे तब तक दुनिया तुम्हारी जाति, तुम्हारा रंग, तुम्हारी हैसियत देखकर तुमसे सम्बंध रखेगी।सम्मान की सीमा भी पैसे पद से जुड़ी है।।
-
ज़िन्दगी का मिज़ाज ही कुछ ऐसा है
या तो पाकर पता चलता है या फ़िर
किसी को खोकर कि कोई कैसा है-
सोशल मीडिया भी किस कदर कमाल है
जिनसे मिलते नही उनसे तो रिश्ता निभा रहे हैं।।।
मशरूफियत देखिये असल ज़िन्दगी की
कि अपनो के साथ कितना वक़्त बिता रहें हैं
इतना कि दूर होते जा रहें हैं।।।।-
वतन पर कुर्बान होकर
इश्क़ की मिसाल हो गये
शहादत याद रहेगी सदा
अमर माटी के लाल हो गये
#पुलवामा
#14फरवरी2019
#realvalentine-
ऐसे असंख्य लोग होंगे जिन्होने अज्ञानता,उत्तरदायित्वों की विवशता,आत्मज्ञानविहीनता के कारण साधारण जीवन जिया यदि वे अपनी प्रतिभा-स्वभाव के अनुरूप कुछ अलग करने का साहस-प्रयास सही समय पर कर लेते तो असाधारण अद्वितीय होते।
-
स्वयं को समझदार समझना कोई बुरी समझ नही पर कोई आपको इसलिये समझदार समझे कि आप स्वयं को समझदार समझते हैं ये नासमझी है।
-
असंभव कैसे संभव होता
और सफल होने का
प्रयास भी अधूरा रह जाता
जो साथ ये हौसला नहीं होता-
सफलता मंत्र-36
सफल लोगों की असफलताएं भी उदाहरण होती हैं।
यदि स्वयं पर विश्वास है कि एक दिन जीत होगी तो कर्मपथ पर चलते हुये हो रही गलतियों,मिल रही असफलताओं को सहर्ष स्वीकार करो।प्रयास चलते रहना चाहिये क्योंकि सफलता ऐसा जादू है जो गलतियों को गायब कर उन्हे उदाहरण बना देता है।
मेरी डायरी से।
-
आर्थिक प्रगति की दौड़ में
झूठ- चापलूसी,जुगाड़ों से तेजी से आगे बढ़ता जाए
बेचारे सच को दिखावा,चतुराई,प्रपंच कौन सिखाए-
देखकर बड़ा अच्छा लगता है गर्व होता है कि कैसे "स्वतंत्रता का पर्व"और "तिरंगा"-धर्म-जाति ऊंच-नीच को मिटाकर सबको एक कर देता है।अखंड भारत श्रेष्ठ भारत।जय हिंद🇮🇳🇮🇳
-