QUOTES ON #अहंकार

#अहंकार quotes

Trending | Latest
4 JUL 2019 AT 9:46

तिरती रही नज़रें चढ़ता हुआ तुम्हें देखकर
सूरजमुखी कबतक रहूं मैं रातरानी हो गई!

प्रीति

-


3 JUN 2020 AT 14:33

पत्थर को घमंड था, ताकत का,
एक पत्ते के दबाव से समंदर में डूब गया।

-


27 SEP 2018 AT 18:27

ज़िन्दगी का ज़ायका करवट लेते ही बदल जाता है
बुलंदियाँ छूते ही इंसान इंसानियत क्यों भूल जाता है

जो कभी पतझड़ो में भी गुले ए गुलज़ार हुआ करते थे
अब बहारों में शज़र से गिरते मायूस पत्तों सा बिखर जाता है

चिंगारी जो कभी आग सी धधकती थी सीने में ज़माने को बदलने की
आज चट्टानों के सामने भी घमंड से अपना ऐब दिखाता है

टूटता है एक दिन गुमान कांच के टुकड़ों में बिखर कर
जब आईना तेरी बनावटी सूरत नही अस्ल सिरत दर्शाता है

-


15 FEB 2020 AT 10:15

मृषा मुरेठा बंधे
शीश हुआ चौगुना
दर्प बहा जब चक्षुजल में
फिर सहे अवमानना

-


11 OCT 2019 AT 9:23

दुआ माँगते चलो तुम सारे संसार की
फसल काट ही दो अब अहंकार की

-


17 OCT 2020 AT 15:36

तरक्की कितनी कर ली जमाने ने 'मगर'
अहम और वहम आज भी ला-इलाज है।

-


14 JUN 2020 AT 12:19

everything goes down when ego comes up .
अहंकार आने पर सब कुछ चला जाता है ।

-


4 MAY 2021 AT 11:47

समर शेष है अहंकार इनका हरना बाकी है

-



अहंकार की बू आ रही है..

लगता है मतलब निकल गया।😊

-



अहंकार प्रेम को नष्ट करता है।

♥️🖤

-