QUOTES ON #अनाथ

#अनाथ quotes

Trending | Latest
10 FEB 2020 AT 17:43

मां के हाथ के पराठे और पिताजी के खर्राटें
मुझे आज भी याद आते हैं ,
जब-जब फेरता हूं अपनी उंगलियां मुस्कुराती तस्वीर पर
मैं अनाथ से
ज़िन्दा लाश बन जाता हूं |

-


22 APR 2020 AT 0:28

ख्वाबों की बस्ती से हूं, कुछ कर गुजरने को ,
आंखो में चमक है, लेकिन, खाने को दाना नहीं ।
रूठ गई है, मंज़िल , मगर! हमें किसी ने पाला नहीं ,
कड़वा सच है, साहब! हम अनाथों का कोई ठीकाना नहीं ।

-



सुनाे...जिन बतॆनाें के आवाज़ सुन
आप बे-वज़ह ही परेशान हाे,रहें हाे साहब.!
सच...इसी बतॆनाें कि खनक़ सुन
मासूम चेहरें पर मुस्कान आ,जातें हैं साहब..!

-


13 FEB 2019 AT 23:33

मैं वो मेले में भटकता हुआ इक बच्चा हूँ

जिस के माँ बाप को रोते हुए मर जाना है !!

मुनव्वर राना

-


9 MAR 2017 AT 5:57

हे जगन्नाथ,
थाम मेरा हाथ,
अपने रथ में
ले चल मुझे साथ।

लुभाये न मुझको अब कोई पदार्थ
मेरा तो बस अब एक ही स्वार्थ
धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध हो
तू बने सारथि, मैं बनूँ पार्थ ।

मैं हूँ अनाथ
बन के मेरा नाथ
अपने रथ में
ले चल मुझे साथ।

-


5 MAR 2018 AT 23:23

माँ-बाप का साया
रहा न सर पे
आँखें खोलते ही मैंने
अपनों को खो दिया,

ग़मों का सैलाब़
मेरा क्या बिगाड़ लेगा यारों
मैंने तो पैदा होते ही
अपना बचपन खो दिया।

-


30 OCT 2019 AT 20:49

अनाथ शब्द

जैसे सूखी डाली के टूटे बिखरे पत्ते।
ऐसे होते है मासूम अनाथ बच्चे।




✍️

-


29 NOV 2020 AT 9:50

भूख से तड़पता हुआ
वो मासूम मर रहा था😐

अनाथ था ना साहब
खुद में सिमट रहा था

मौत आई आव़ाज लगाई
बोला, मैं ना जाऊंगा

इस खूबसूरत दुनिया में
अपना भी घर बनाऊंगा

तुम आना मुझे लेने
जब मैं महलों का राजा बन जाऊंगा

किसी अनाथ को 😢अनाथालय से उठाकर
जब अपने घर में जगह दिलाऊंगा.

तब तुम आना लेने
जब मैं महलों का राजा बन जाऊंगा🙏

-


28 NOV 2018 AT 23:09

सब लोग अनाथ है इस शहर में,
कोई रिश्तों का, कोई ख्वाबों का।

-


3 SEP 2018 AT 20:55

इक मासूम तिफ्ल बोला , मुझे सम्भालेगा कौन
माँ बाप तो हैं नहीं , इस अनाथ को पालेगा कौन

-