दिल को तसल्ली दिए जा रहे हैं ,
हम बेवजह ही जिएं जा रहे हैं
आंखों में कोरे कागज़ पर सपने ,
सपनों से इश्क किए जा रहे हैं !!
-
Engineeriter
" The One Thing In The World ,Of Value, Is The Active... read more
मैं, तुम से हम तक का सफ़र
बहुत लम्बा होता है ,,
कभी मैं पीछे छूट जाती हूं ,
कभी तुम आगे निकल जाते हो !!-
रोना कौन चाहता है उम्रभर शाही ,
लोग रूला जाते हैं हंसाने के बाद !!-
दिल की तसल्ली के लिए ये भी क्या बुरा था ,
वो मुझे मुझसे भी ज्यादा प्यार कर रहा था !!-
अपनी हर बात पर मुझको गिला हो गया ,
मैं जितना अच्छा था उतना बुरा हो गया !!-
उम्मीद से भरे गलियारों से गुजर कर किसी बंजर तहखाने में पहुंच जाना ,
कुछ ऐसा ही है आजकल मेरी सुबह का शाम में ढल जाना !!-
हुस्न- ए -यार -ओ -रूखसार दीवाना कर गए,
सांसों के दरमियान आहिस्ता से उतर गए
देखकर हुस्न और ज़माल , निगाहों की कशिश ,
अर्श की बाहों में महताब - सा संवर गए-
कैसे कहेंगे ! दिल का हाल गैरों से हम ,
अपनों ने होंठों की ख़ामोशी ना समझी-
बहुत दुखदाई बन जाता है प्रेम ,
यदि आपका साथी इस प्रेम को समझ ना पाए !!-