QUOTES ON #हक़

#हक़ quotes

Trending | Latest
11 JUN 2020 AT 9:18

मुझसे गुफ्तगू करना
तुम्हारी राय को लागू करना
इस दिल पर हमेशा रहेगा तेरा ही हक
इस दिल को कभी खरीद ना पाएगा कोई ग्राहक

-


11 JUN 2020 AT 18:54

एक एक साँसों पर मेरे
इसलिए चाह के भी इन्हें रुकने नहीं देता

-


12 JUL 2020 AT 8:38

तुम चाय मेरी प्याली , मैं हक़ से उतर जाऊ
तुम चाहो मुझे जैसा , बन वैसा खुदा जाऊ

-


23 OCT 2018 AT 11:52

आज भी नहीं छुपा पाता अपने जज़्बात में उनके आगे
उनके आगे मैं हमेशा, जैसा हूँ वैसा ही हो जाता हूँ
उनका नहीं था तब भी, उनका हो गया तब भी
सारी दुनिया समझती है मुझे बे-दिल बे-जज़्बात
मैं केवल उनसे ही अपना अक्स साझा कर पाता हूँ
अश्क़ भी केवल उनके आगे बहाता हूँ
बचपना भी एक उन्हें ही दिखाता हूँ
हक़ जताता हूँ, बे-हद जताता हूँ
रूठ जाता हूँ, कभी उन्हें मनाता हूँ
गुस्सा है तो गुस्सा, प्यार है तो प्यार
सब केवल उनसे दिल खोल ज़ाहिर कर पाता हूँ
गुस्सा यूँ ही नहीं होता उनसे
उन्हें सुनाने के मन से, यूँ ही नहीं रूठ जाता हूँ
केवल उनकी फिक्र का मारा हूँ, इसलिये परेशान हो जाता हूँ
आज भी है उनका, मुझ पर उतना ही हक़
मैं भी तो बस उन पर, फ़िर से वही हक़ चाहता हूँ
फिक्र रहती है मुझे उनकी, ख़ुद से ज्यादा
बस यह बात आसान शांत लहजे में नहीं कह पाता हूँ
उनका दूर जाना मुझसे, मुझसे कटना या मेरा हक़ किसी और को दे देना
थोड़ा-सा भी मैं, ना जाने क्यों आज भी सह नहीं पाता हूँ
न-जाने क्यों मैं ऐसा हूँ, क्यों ख़ुद को नहीं बदल पाता हूँ
है बस इतना पता कि फिक्र है उनकी
मैं उन्हें आज भी बे-हद, बे-हद और बे-हद
बे-हद क्या, मैं आज भी उन्हें ख़ुद से ज्यादा चाहता हूँ
- साकेत गर्ग 'सागा'

-


20 MAR 2022 AT 13:57

हक़ दार था मेरी सजा का वो
मैंने माफ़ कर अपना हक़ अदा कर दिया

-


19 MAY AT 12:08

ए किस्मत तुझसे अब ओर लड़ा नहीं जाता
सब खो दिया मैंने तो मुझसे दूसरों का हक़ रखा नहीं जाता
उंगलियां उठा रहा है हर शख्स मुझ पर 
कह न तुझसे भी मुझे रुलाये बगैर रहा नहीं जाता


-


15 MAY 2021 AT 3:28

"तेरी आवाज़ सुनने की ख़्वाहिश है,

मग़र तुमपर हक़ भी तो नहीं कोई......."

-


11 JUN 2020 AT 7:30

हम तुम्हें मुफ्त में जो मिले हैं
कदर न करना हक़ है तुम्हारा

-


16 APR 2019 AT 12:41

किस हक़ से हक़ जताती तुम पर,
हक़ जताने का हक़ भी तो नहीं दिया तुमने।

-


11 JUN 2020 AT 10:43

ये हक़ है मुझपे।

-