Helo everyone
This is me Karuna sharma,
I have created my YouTube channel
Please subscribe me there
( link in bio )
GO FAST AND SUBSCRIBE
AND SHARE YOUR FEEDBACK
THANKU
REGARDS
-
जिस भाई के साथ रहकर अपना बचपन गुज़ारा
उसी भाई को
बेघर कर डालता है यह भाई !!
ज़मीन के लालच मैं आकर
अपने रिश्ते को बदनाम कर डालता
है यह भाई !!
-
किस बात की सज़ा दे रहे हो भगवान
Muje ज़िंदा छोड़ कर मेरी जान apne
पास ले गए !!
-
मुझे तोहफे में कभी घड़ी मत देना
अपनी कलाई में उसे सजा न पाऊंगी
जब भी उसकी तरफ देखूंगी
तो उसकी यादों में ही उलझ जाऊंगी !!-
उनकी हर खुशियों को
उनकी हर ख्वाहिशों को
एक परिवार का सदस्य
उन्हें अलविदा कह जाता है
-
अपनी हार को अपना अंत न समझो
अपनी मेहनत को दोष न दो
कामयाबी की राह में हार तो आएगी
पर यही हार तुम्हें कामयाबी की तरफ ले जाएगी-
ज़िंदगी का कुछ नहीं पता जनाब
कोई गिले-शिकवे हो तो बता दीजिए
बाद में पछतावा ना हो
यह दूरियां मिटा लीजिए-
जीवन में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है
यह इंसान पर निर्भर वो किस तरह लड़ता है
अपने आप को ठोस बनाओ रहो निडर
" आत्महत्या "नहीं है मुसीबतों का हल !!!-