QUOTES ON #हीरो

#हीरो quotes

Trending | Latest
7 OCT 2020 AT 10:53

अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आ चुका है !
हीरोइन तो वही है बस हीरो बदल चुका है !!

-


1 APR 2021 AT 12:33

मुझे तुम याद आये

-


18 SEP 2024 AT 17:00

जब हीरो को पता चल जाता है "अभि" कि वो अपनी
कहानी का हीरो है तब उसे हर हाल में जीतना पड़ जाता हैं।
क्योंकि आगे आने वाले "मुसाफिर" उसी की राहों पर अपने
कदम रखेंगे और आगे बढ़ेंगे, उसे पता चल जाता है।

-


16 JUL 2017 AT 4:29

मैं चाहूँ तो तुझे,
मंडप से उठा कर ले जाऊँ,
लेकिन तू मेरी HEROINE हैं,
और मैं HERO तेरा ,
मुझे मालूम है,
चाहे इस फिल्म की
ENDING में ही सही,
पर तेरा बाप तेरा हाथ
मेरे ही हाथो में देगा.....

-


6 JUL 2022 AT 17:25

हीरो को न हमेशा "हीरोईन" मिलनी चाहिए।

-


18 SEP 2020 AT 0:09

रास्ते भागे
पाँव से आगे
ज़िन्दगी से चल
कुछ और ही माँगे

-


29 NOV 2018 AT 13:26

नियत

जित कर भी तू हार गयी।
हार कर भी मे जित गया।

...Read in caption...

-


20 MAY 2021 AT 5:37

पापा आप इतनी हिम्मत
कहां से लाते हो..

आप और मम्मी मिलकर,
धरती पर जन्नत ले आते हो..

(आगे अनुशीर्षक में पढ़ें..)

-


9 MAR 2021 AT 18:42

Paid Content

-


9 AUG 2020 AT 23:00

आज मूवी देखते हुए मन में एक ख्याल आया,


कि फ्यूचर हसबैंड भी हीरो की तरह ही होना चाहिए,
जो गुंडे बदमाशों के साथ - साथ,
छिपकली कॉकरोच और चूहों की भी,
बैंड बजाना जानता हो...

Dishu Rastogi

-