अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आ चुका है !
हीरोइन तो वही है बस हीरो बदल चुका है !!-
7 OCT 2020 AT 10:53
18 SEP 2024 AT 17:00
जब हीरो को पता चल जाता है "अभि" कि वो अपनी
कहानी का हीरो है तब उसे हर हाल में जीतना पड़ जाता हैं।
क्योंकि आगे आने वाले "मुसाफिर" उसी की राहों पर अपने
कदम रखेंगे और आगे बढ़ेंगे, उसे पता चल जाता है।-
16 JUL 2017 AT 4:29
मैं चाहूँ तो तुझे,
मंडप से उठा कर ले जाऊँ,
लेकिन तू मेरी HEROINE हैं,
और मैं HERO तेरा ,
मुझे मालूम है,
चाहे इस फिल्म की
ENDING में ही सही,
पर तेरा बाप तेरा हाथ
मेरे ही हाथो में देगा.....-
29 NOV 2018 AT 13:26
नियत
जित कर भी तू हार गयी।
हार कर भी मे जित गया।
...Read in caption...-
20 MAY 2021 AT 5:37
पापा आप इतनी हिम्मत
कहां से लाते हो..
आप और मम्मी मिलकर,
धरती पर जन्नत ले आते हो..
(आगे अनुशीर्षक में पढ़ें..)-
9 AUG 2020 AT 23:00
आज मूवी देखते हुए मन में एक ख्याल आया,
कि फ्यूचर हसबैंड भी हीरो की तरह ही होना चाहिए,
जो गुंडे बदमाशों के साथ - साथ,
छिपकली कॉकरोच और चूहों की भी,
बैंड बजाना जानता हो...
Dishu Rastogi-