QUOTES ON #हास्यकविता

#हास्यकविता quotes

Trending | Latest
17 SEP 2020 AT 23:59

तुम रुठो और मैं मनाऊँ,
इससे अच्छा दो लात न लगाऊँ।

-


18 SEP 2020 AT 2:42

से इसका कोई सरोकार नहीं है
उसने कहा हम अच्छे दोस्त हैं कोई प्यार नहीं है

फोन रिचार्ज भी कराया बिजली बिल भी भरवाया
ड्राइवर बना के हमको मॉल पब डिस्को घुमाया
आई पी एल मूवी का टिकट ब्लैक में खरीदवाया
मगर कहती रही कि हम दोस्त हैं कोई प्यार नहीं है

-


14 SEP 2020 AT 8:20

मुझे हर रोज़ नये शायर मिल रहे हैं,
ग़ालिब के शेर को अपना बता रहे हैं,
मायने अगर पूछो शेर के तो वो कहते हैं,
"बाद में आओ, अभी हम आराम फरमा रहे हैं।"

-



अजनबी हो तुम्हें खास बना दूँगा
मीठी-सी तुम्हें एहसास बना दूँगा
यूँ ही हल्के में ना लेना तुम मुझे
तुम्हारी माँ को अपनी सास बना दूँगा

-


18 SEP 2020 AT 0:25

आज तुम हँस रहे हो या रो रहे हो पता नहीं
चपेट मारूँ देखकर तो मेरी इसमें ख़ता नहीं

-


18 SEP 2020 AT 15:34

आओ आज तुम्हें सुनाऊँ एक छोटी सी कविता
मेरे जीवन को प्रकट करती यह हास्य कविता
एक रोज कक्षा में बैठे बच्चों को पढाऊँ
नटखट बच्चों की टोली को मैं बड़ा ही समझाऊँ
बीच-बीच में बात करें , मैं बीच-बीच समझाऊँ
आता है तब मेरे पास
एक नन्हा सा बच्चा
कहता है दीदी "मुझे पानी पीने जाना"

देख नन्ही-सी सूरत
मैंने बोली " हाँ"
भीगा भीगा आया वो कुछ पल के बाद
आकर बोला वो मुझसे

बड़े बच्चों ने भिगाया
और बोला-
धूप में खड़ा हो जाऊँ थोड़ी देर मैं
ताकि फिर से कक्षा में आ पाऊं मैं
पता चला कि वह तो थी एक छोटी सी ठिठोली
उस नन्हें से बच्चे ने की थी एक छोटी सी मस्ती
ना पढ़ने का था बहाना इसलिए खेल रचाया
जानकर मुझको यह सब, थोड़ा सा गुस्सा आया
पर उसकी प्यारी ठिठोली ने मुझको भी थोड़ा हँसाया
अचानक मेरी दोस्त का संदेशा उसी समय आया
बोली वह मुझसे यह कि-
आज मैंने स्कूल में एक जीके का सवाल दोहराया
बोलो बच्चों- "राजस्थान में सबसे ऊंची चोटी कौन सी"
एक बच्चा बोला यह उठकर
जी मैडम! आपकी
इससे बड़ी चोटी मैं ने ना देखी किसी की
सबसे बड़ी चोटी तो मैडम केवल आपकी
सुनकर उत्तर मुझको यह, बड़ी हँसी आई

छोटी-छोटी बातें कब हास्य रस में बदल जाए, पता ही नहीं चलता है।

-


18 SEP 2020 AT 2:04

Yqdidi -quastion
इस दुनियां का सबसे पहला पासवर्ड ?
Taslim-answer
खुलजा सिम-सिम खुलजा सिम-सिम

-


29 JAN 2021 AT 12:07

मोदीजी की दाढ़ी

-


18 SEP 2020 AT 7:18

आज मोहब्बत को नया मोड़ दिया उसने,
छत से धक्का देकर छोड़ दिया उसने,
पहले हस्ता था😅 अब मुस्कुराता हूँ 😊,
मुक्का मार कर आगे का दांत तोड दिया उसने ।।

-


10 AUG 2022 AT 11:27

" कवि की पत्नी का दुख "





हास्य रचना
(अनुशीर्षक में पढ़ें....

कविता सिंह ✍️




-