Amresh Kumar Akela   (A.K.Akela)
10.2k Followers · 1 Following

Use #a_k_akela To Tag me...
⚫ WRITER📝
⚫ PERFORMER🎤
Joined 24 February 2018


Use #a_k_akela To Tag me...
⚫ WRITER📝
⚫ PERFORMER🎤
Joined 24 February 2018
14 JUL 2024 AT 22:40

क्या कोई कर्ज़ है
पिछले जन्म का
जो उतार रहा हूँ।
ना चाहकर भी मैं
तुम्हें क्यों इतना
चाह रहा हूँ।।

-


10 JUN 2024 AT 20:52

मर्दों के लिए बाँहें एक ख़्वाब सा है
और मज़दूरी हर दिन की हक़ीक़त

-


4 MAY 2024 AT 16:19

क्यों खुद को
नई उलझनों में
मसरूफ़ करूं ?
मुझे सिर्फ़
तुझसे इश्क़ है
और ताउम्र रहेगा ।

-


31 MAR 2024 AT 6:25

क्यों छुपाता है ज़ख्म
रोना आये तो रो लिया कर
जाम हर मर्ज़ की दवा नहीं होती
आँसुओं से भी ग़म धो लिया कर

-


9 MAR 2024 AT 11:54

उस हद तक मोहब्बत करो
कि कोई मलाल ना रहे
भले रहे नाकामी मगर
दिल में कोई सवाल ना रहे

-


25 FEB 2024 AT 21:40

मैं चांद-तारों के तरह
चमकना नहीं चाहता
मैं अंधकार होना चाहता हूँ और
कोई चमके मेरी आग़ोश में।

-


4 FEB 2024 AT 5:10

सब कुछ पा कर भी,
क्यों अपनी तन्हाई मिटा नहीं पाता !
काश मैं बादल होता,
एक बार बरस कर ख़त्म हो जाता ।

-


8 JAN 2024 AT 20:52

ये बात जान कर भी
कि वहाँ रहम नहीं मिलेगा
मैं उसकी गोद में
अपना सर रख रहा हूँ।
हाय मैं कितना बेबस हूँ!

-


18 DEC 2023 AT 15:32

ये बात याद कर मैं
मुस्कुराता हूँ, इतराता हूँ।
तुम्हारे इश्क़ की महफ़िल में
मैं सबसे देर तक ठहरा।।

-


8 OCT 2023 AT 13:12

ना हम करते मोहब्बत
ना हम बर्बाद होते
काश हम उसे भूल जाते
हम भी आबाद होते

-


Fetching Amresh Kumar Akela Quotes