QUOTES ON #हालत

#हालत quotes

Trending | Latest
14 NOV 2020 AT 14:49

ऐसा लगता है मेरा खुदा ही नहीं
कुबूल होती कभी मेरी दुआ ही नहीं

-


29 JAN 2020 AT 16:39

खामोशियाँ कहती रहीं जो उसने कहा ही नहीं,
मैं सुनता रहा वो जो कभी सुना ही नहीं,
अजीब मेरी हालत है या हालात हैं अजीब,
वो मेरे सामने भी थी और थी ही नहीं!

-


8 NOV 2019 AT 23:19

वक़्त और हालात सिखा देते है
वक़्त मैं इंसान बदल जाते है और
हालात से समझोता कर लेते है

-


24 MAY 2018 AT 20:41

वो चूल्हे के नज़दीक, पड़ी हुई लकड़िया,

बस, कुछ उसी तरह की हालत हो रखी है।।

-


6 MAR 2020 AT 21:45

बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर
मरीजे-गम की हालत सुधर भी सकती है,

-


26 MAR 2019 AT 23:40

हालत कुछ यूँ हैं
कि हालात ही समझ नहीं आ रहे

-


5 NOV 2020 AT 16:17

भरोसा, दिल और ख़ुद भी टूटे ऐसे
अब आस किसी पर टिकाए कैसे
दिल की हालत हो गई ख़राब कुछ यूँ
साक़ी ये दिल किसी और से लगाए कैसे

-


2 MAY 2018 AT 0:47

जानता हूँ के हालत कुछ मजबूर है मेरी आजकल ,
मैं रात ही सही मगर ,मैं उजाले के इंतज़ार में हूँ !

-


6 JUN 2024 AT 16:04

बहुत मनाया उनको पर वो माने नहीं।
हम क्या थे यारों वो हमें पहचाने नहीं।

कहते हैं अब हमको वो कि अब वो
पहले की तरह हमारे रहे दीवाने नहीं।

अब सब कुछ दिखता है उनको पर
इश्क़ के वो सारे रंगीन नज़राने नहीं।

अब हम कैसे बताए उनको दोस्तों।
वो मेरे अपने है कोई अनजाने नहीं।

प्यार बड़ी ही "प्यारी" चीज़ होती हैं।
वो चला जाता उसके अफ़साने नहीं।

अब उनके लिए अजनबी हो गए हैं।
पर वो हो सके हमसे "बेगाने" नहीं।

क़िस्मत से ही हार गए हम "अभि"।
अब उनके दिल में रहें ठिकाने नहीं।

-


11 JUN 2019 AT 17:01

जो मुझपे बीती वहीं उनपे भी बीती,
क्या उनकी हालत भी मेरी ही तरह होगी ??

-