Koch to yad hai
Meri zindagi mai
Kyu hi nhi achanak se
Dil ko tera khyal aata hai-
.InstagramI'd 👉 @shabnoorkhan_alfaaz
Fb👉👉 saram... read more
उसे देख के दिल को बहुत सकून होता हैं
वो जो रोज़ मेरे खाबों में आता हैं.।..-
लोग फेंकना जानते हैं
किसी को खिलाना नहीं जानते
अपने बेईमान होते हैं
गैर खुद्दार होते हैं भूखे को रोटी लिखना जानते है
और अपने मुंह का निवाला छीना जानते है-
हमारा भी
वक़्त वक़्त ना अब हमारा हैं
बात वात सब झूठी लगे
वक़्त ने हमें ऐसा मारा हैं-
कुछ खास नहीं जिंदगी
कुछ बात नहीं वक़्त में
कोई खुशी नहीं जिंदगी
दर्द बढ़ते जा रही क्यों
कोई मसला है जिंदगी
काला नसीब हो गया
रोशनी कहां है जिंदगी-
मेरी किस्मत बन जाए
मैं भी किसी काबिल बनो
जिंदगी मेरी भी संवर जाए-
कई बार मर गए
कई बार जी गए, कई दर्द सह गए
उलझ गए ज़िन्दगी कई बार हार गए
तमन्ना मर गई कई बार आंसू भी गए
ग़म काम छुपा कर कई बार रह गए
नूर जिन्दा हम तन्हा कई बार मर गए
एक भरम के सहारे कई बार लुट गए
कभी जी गए कभी हज़ार बार मर गए ?
Shaboorkhan-