मयखाने की बॉटल,
तह तक ख़ाली,
उसमें बंद मेरे ख़यालात,
बची-खुचि बूंदों से..!
रसपान किया तुमनें,
और छोड़ दिया..!
अब कबाड़ के हवाले हूँ !-
Koi samjhe na sar-sari sa
tazkirah mujhe !!!
Hwala nahi hun !!!
Bharpuur majra hun main !!!-
1212 1122 1212 22
तुम्हारा आख़री ख़त आज भी सँभाला है,
इसी से होता रहा याद का उजाला है।
न जाने क्यों बढ़ी जाती है दिल की धड़कन ये,
तू आस पास है दिल ने दिया हवाला है।
अँधेरा छू नहीं सकता है तेरा ये दामन,
कि चाँद,तारों भरा चुन्नी में उजाला है।
तुम्हारी राह तका करती ज़िन्दगी मेरी,
लबों पे मैंने लगाया मगर ये ताला है।
तुझे जो देखे वो खो देता होश है "मीना",
ए जाना तेरा तो अन्दाज़ ही निराला है।-
1222 1222 1222 1222
मैं जब भी सर झुकाती हूँ वो माथा चूम लेता है,
मुहब्बत का वो अपनी यूँ हवाला मुझको देता है।-
यह दिल भी जाने क्या-क्या घोटाला करता रहता है
हवाला ए इश्क़ किसी का किसी के हवाले कर देता है-
1212 1122 1212 22
तुम्हारी दाल नहीं दिल तुम्हारा काला है
तुम्हारे राज में मुश्किल हुआ निवाला है 1
न मन्दिरों में नहीं मस्जिदों में पाया जिसे
सुकूँ के वास्ते मन ही बना शिवाला है 2
अँधेरा पाँव न फ़ैला सका मेरे दिल में
वहाँ पे बिखरा तेरी याद का उजाला है 3
किताब खोल के तुमने अभी नहीं देखी
पढा न ख़त जो वो दिल का लिए हवाला है 4
हमेशा एक सा रहता कहाँ है वक़्त "रिया"
तमाम मुश्किलों से ख़ुद को फिर निकाला है 5-
तू नहीं तो तेरी याद ही सही
दोनों ने ही मुझे घर से निकाला है
आवारगी तो फ़क़त बहाना है
असल में दर्द ने दिया तेरा हवाला है
-
संसर्ग सुख का हवाला देकर तुम्हें बार बार बुलाया,
तूने ख़ैरात में खुशी चंद पल का निवाला देकर मुझे रूलाया!-
मेरे सवालों की शक्ल शिकायतों से मिलती है,
वो हवाला देकर रिश्तों का चुप करा देता है।-
झूठे वादों में तेरा इरादा क्या था?
हवाला दे रहे हो मजबूरियों का
क्या उस वक़्त ये न था?
अरे........रहने भी दो अब यार
तेरे फरेबीयत का राज खुल गया
तेरे मन बहलाने का ......
जरिया भर बस मैं था ।
😭😭😭😭😭-