meenakshi rohatgi   (मीनाक्षी रोहतगी💕)
1.9k Followers · 139 Following

read more
Joined 24 June 2019


read more
Joined 24 June 2019
31 JUL AT 13:09

2122 1122 1122 22/112
बिन तेरे तय नहीं मुझ से ये मसाफ़त होगी,
तू जो नज़दीक रहेगा मुझे राहत होगी ।

तू न हासिल हुआ ग़म तेरा न हासिल मुझको,
अब भला इससे बुरी और क्या हिजरत होगी ।

इश्क़ है पाक ग़ज़ल इसपे कहो दिल से तुम,
इस ग़ज़ल से नई पीढ़ी को नसीहत होगी ।

ख़ुश रहो शाद रहो दिल से दुआ देता हूँ,
मैं हूँ हाज़िर कभी ग़र मेरी ज़रूरत होगी ।

मैंने मुँह फेर लिया देख के उसको “मीना “,
अब तो मिलना भी मुलाक़ात ए अज़ीयत होगी,

-


30 JUL AT 19:25

1222 1222 122
पुकारें आपका हम नाम कैसे,
मुहब्बत है कहानी बेबसी की।

-


30 JUL AT 1:11

बहुत मीठी सी है मुस्कान उनकी,
पर आब-ए-चश्म खारा कर रहे हैं।

-


28 JUL AT 20:42

मुहब्बत बाँध देती है दिलों को एक पल में जब,
मज़ा जो कैद में इसकी नहीं मिलता रिहाई में।

-


26 JUL AT 22:56

2122 2122 212
बेसबब उनकी ये आँखें नम नहीं,
झूठ कहते हैं वो उनको ग़म नहीं।

-


26 JUL AT 13:14

2122. 2122 2122 212
ये कहाँ सोचा था इतना फ़ासला हो जाएगा,
सामने आते ही वो हैरतज़दा हो जाएगा ।

दिल मुहब्बत में दिया जिसको बहुत था ख़ास वो,
क्या पता था इश्क़ में वो ही ख़ुदा हो जाएगा ।

वो मेरी मंजिल हैं वो राहे वफ़ा ओ हमसफ़र,
दूर उनसे होके ये दिल ग़मज़दा हो जाएगा ।

ख़त लिखो फ़रियाद है ये आपसे जाने जिगर,
ख़त को पढ़ के मेरे दिल को आसरा हो जाएगा ।

ग़म को सीने में दबा लूँ बस इसी कोशिश में हूँ ,
“जाग उठे आँसू तो इक महशर बपा हो जाएगा “।

जब ग़ज़ल कहने लगा दिल तो क़लम चलने लगी,
ग़ज़लों से इस टूटे दिल को रास्ता हो जाएगा ।

-


20 JUL AT 11:11

122 122 122 122
ग़म ए ज़िन्दगी यूँ बिताते बिताते,
बहुत रोए तुझको भुलाते भुलाते।

-


11 JUL AT 16:56

221 2121 1221 212
ऑंखें छुपा न पाई मेरे दिल के ज़ख्म को,
कुछ इस क़दर दिल उससे मेरा सोगवार था।

-


11 JUL AT 12:35

2122 1122 1122 22
जीस्त से आप भी बेज़ार नज़र आते हैं,
चंद खुशियों के तलबगार नज़र आते हैं।

-


22 JUN AT 10:38

212 212 212 212
बात दिल की दिलों में दबी रह गई,
देख कर साँस उनको थमी रह गई।

-


Fetching meenakshi rohatgi Quotes