ऐसी प्रीत करो तुम राधे
सदाबहार श्रंगार हो
हर लम्हा प्यार का
सुमन चूमता हो
हर कली मन की
कहती कहानी हो
नहीं गम का वादा कोई
हंसते-हंसते मुलाकात हो
रहो मुस्कुराते श्याम तुम
दर्पण से सजे रहो
जब भी देखूं सूरज सामने हो
बसा लूं हृदय में
प्यार ही प्यार हो
छलकते नैन तुम्हारे
रस की फुहार हो-
उस उम्र में शब्दों से सपने बुना करती हूं।
दर्द उठा सीने में
आंखें क्यों रोईं
दिल घबराया
तो धड़कन क्यों रोए
सखियां साथ हैं
तो राधा क्यों रोई
सामने नहीं छवि श्याम की
तो राधा रोई-
कौतिकी हो
कामिनी हो
हो कौतूहला
अलौकिक हो
श्याम हृदय विहारिणी हो
हो मुख प्रभा
चंचला
मेरी चपला
गौरांग ना हो प्रिये
परमेश्वरी तुम हो राधिके
बस में है श्याम तुम्हारे
ऐसी भाव्या हो प्रिये-
श्याम मुलाकात चाहते हैं
कुछ लम्हों का प्यार चाहते हैं
भूली बिसरी यादें
समेटना चाहते हैं
विश्राम मिलेगा देख के
आंखों में तुम्हारे
एक नजर चाहते हैं
पल दो पल का साथ चाहते हैं
गुनाह की ना होंगी बातें
स्नेह ही स्नेहा चाहते हैं
एक क्षण को यकीन चाहते हैं-
माना दीवारें ऊंची बहुत है
तेरे लिए क्या मुश्किल है मोहन
पहाड़ उठा लेता है तू
तोड़ नहीं सकता दीवारें
-
गुलशन का नूर हो
या मौसम ए बहार हो
झिलमिल बरसती ओस
किसका सुरूर हो
बताओ ना राधे
किसका गुरुर हो
श्याम का स्पर्श हो
या हो धड़कन
किसका पैगाम हो
छुपाए एहसास हो-
दर्द-ए-दिल जागा
तो राधा रो पड़ी
आने लगी सिसकियां
आहट श्याम तक पहुंचने लगी
दर्द ना संभला राधा से
कृष्ण को याद करने लगी
तुरंत आना पड़ा मोहन को
आकर गले लगाया राधा को
दूर नहीं हूं राधे।
श्याम ने समझाया
अब ना रोना मेरी राधे
जीना दुश्वार हो गया मेरी राधे-
श्री कृष्ण शिरोमणि राधे
ब्रज श्याम संजीवनी श्री राधे
ब्रज जीवन दायिनी श्री राधे
करुणा माननी श्री राधे
वृंदावन विहारीणी श्री राधे
अलबेली नवेली श्री राधे
सुख चंद चकोरी श्री राधे
कमलिनी सुकुमारी श्री राधे
भानु दुलारी श्री राधे
मंगल मूर्ति श्री राधे
जयराज विलासिनी श्री राधे
निकुंज वासनी श्री राधे
वृषभानु लाडली श्री राधे
श्याम मोहिनी श्री राधे
आनंदकंद करण श्री राधे
रास रासेश्वरी श्री राधे
कृष्णप्रिया श्री राधे-
श्री कृष्ण शिरोमणी श्री राधे
ब्रज श्याम संजीवनी श्री राधे
ब्रज जीवन दायिनी श्री राधे
करुणा मानीनी श्री राधे
वृंदावन विहारीणी श्री राधे
अलबेली नवेली श्री राधे
सुख चंद चकोरी श्री राधे
कमिलिनी सुकुमारी श्री राधे
भानु दुलारी श्री राधे
जसोदा की प्यारी श्री राधे
मंगल मूर्ति श्री राधे
जय रास विलासिनी श्री राधे
निकुंज वासनी श्री राधे
बरसाने वाली श्री राधे
वृषभानु लाडली श्री राधे
श्याम मोहिनी श्री राधे
ललिता दिक मोहिनी श्री राधे
आनंदकंद करन श्री राधे
श्याम सखी श्री राधे
रास रासेश्वरी श्री राधे
कृष्णप्रिया श्री राधे-
रसिक शिरोमणि मेरे श्याम
छैल छबीले है घनश्याम
हास विलास करते श्याम
राधा के वल्लभ है श्री श्याम
भक्त वत्सल मेरे श्याम
करुणा सागर मेरे श्याम
देवकी नंदन मेरे श्याम
भक्तों के तुम हो जगदीश्वर
राधा के प्राण प्यारे श्याम
गोपीन संग रास रचाय श्याम
राधा के वश में हो भगवान
प्राणनाथ हो बृजवासीन के
सब के प्राण आधार हो श्याम
-