ये हवाएं शाम की , नगमे गुनगुना रही है,
चाय बन रही है कहीं, मुझे महक आ रही है।-
राख़ भी कितनी खुशनसीब होती है |
अपना कहने के लिए
हवाएं और मिट्टी
दोनो ही इसके पास होती है |-
Part:१
कोई नही दरवाज़े पर
मगर कोई तो आए हैं,
जो छोड़ गई हैं मुझे
शायद हवाएं उसकी खबर लाए हैं
NoW i Go BaCk 6 years-
सुना है तुम्हारे शहर में हवाएं भी
ख़ामोश रहती हैं
तुम छत पर तो जाया करो बारिशें
भी आया करेंगी❤-
इन रातों की, ठंडी हवाएं, जो हमें, छूकर गुज़र जाती है।
उन में, कुछ एहसास तेरा है, जो हमारे लबों पे, अक्सर,
मुस्कान ले आती है।।-
जिंदगीं में 2 बातें हमेशा याद रखना दोस्तों
No1. जब हवा चलती है तो पत्ते हिलते है...
No2. और नहीं चलती तो नहीं हिलते हैं...-
ये हवाएं करेंगी तुझसे मेरे प्यार का फैसला ,
इन्होंने भी मुझे अपने आगोश में तड़पते हुए देखा है ...-
वादियों में इश्क़ है
हवाओं का पैगाम है...
वो जीना ही तो जीना है
जो ज़िन्दगी तेरे नाम है...-
जाने वाले को
कौन रोक पाता है..
वक्त
जब आता है
एक नया शख्स
उस पुराने शख्स में
पैदा हो जाता है,
मिन्नतें बेकार हैं,
बेमानी है उसे बाँधने की
हर कोशिश...
हवाओं के आँगन में
मनचला बादल भी
कभी ठहर पाता है?
जाने वाले को
कौन रोक पाता है...-