रोटियों को गोल
आदमी को सीधा करता है।
बेलन वो हथियार है
जिससे हर पति डरता है।-
उन हाथों को हथियार की जरूरत क्या?
जहां कलम उठें और लफ़्ज़ गहरे घाव कर दें।-
किसी को
मारने के लिए
उसे मारने की क्या ज़रूरत?
निकालो
हथियार शब्दों के
और छलनी कर दो उसकी आत्मा को।-
गलतियाँ करने का अवसर बार बार देती हो
ख़ुद ही साँसे देती हो, ख़ुद ही मार देती हो
क्यों चाहती हो मेरे हाथों से क़त्ल करवाना
निहत्था आता हूँ तुम हथियार देती हो-
तुम सबसे अगर सीखा होता हमने इश्क़ करना मेरे दोस्त तो आज हमारे बिस्तर की सिलवटें बता रही होती 'अभि' मेरे इश्क़ की गहराई।
वो क्या है न दोस्त! कि हमारे इश्क़ की शुरुआत ही रूहानी हुई थी, वो जा चुका है लेकिन आज भी क़ामिल हैं मुझमें उसकी परछाई।-
घमंड एक ऐसा हथियार है,
जिसका इस्तेमाल इंसान,
स्वयं की बर्बादी के लिए करता है।-
हाथ में दे हथियार, तुम्हें हथियार बना रहे हैं।
जाग जाओ देशभक्तों, वो तुम्हें गद्दार बना रहे हैं।-
आप इन्हें
पाॅंच दाॅंत वाला कुदाल कह सकते हैं...
रचना अनुशीर्षक में पढ़ें 👇
-
हथियार ए क़लम हाथ में ले वो चला है
मंज़िल राहगीर युग निर्माण बता रहा है
जो बीती है मुझ पर इस ज़माने में यहां
वो ओर किसी पर न बीते ऐसा बता रहा है।-
जंग-ए-जिंदगी में किसीको हथियार मिला किसीको नहीं,
पर हक़ीक़त-ए-ज़मीन है कि शुरुआत हर किसीकी होगी l-