QUOTES ON #सुंदरता

#सुंदरता quotes

Trending | Latest
18 SEP 2020 AT 7:49

बहुत ही ख़ास हो तुम मेरे लिए
नादान दिल की
हर आवाज़ हो तुम मेरे लिए

जैसे नक्श तराशी हो किसी शौकिया हथेलियों ने
वैसी सुंदर लेखन की पयाम
एक खूबसूरत तस्वीर हो तुम मेरे लिए

-


7 MAR 2021 AT 11:54

दिल जिसपे आये वो सुंदर

-


7 MAR 2021 AT 8:47

किसी के रूप से नहीं
सुंदरता मन से होतीं है
किसी के जिस्म से नहीं
सुंदरता बेहद होती है
किसी के बेखुदी से नहीं
सुंदरता दिल से होती है

-


8 JUN 2021 AT 21:21

गुरुर तो ताज का भी टूटा होगा

--------------------------------------------

-


7 MAR 2021 AT 15:47

दिमाग से तो सिर्फ खेल खेला जाता है
एक दिल ही तो है जिस के सामने
दुश्मन भी हार जाता है.....

-


15 OCT 2022 AT 18:44

ना किसी से कोई शिकवा,गिला मुझकों।
खुदा से भी नही माँगा कभी खुद को।।
मेरे खूबसूरती, में भी एक दाग है यारा।
उस दाग का है कितना अफ़सोस मुझको।।

-


7 MAR 2021 AT 14:11

Good noon

-


24 MAR 2019 AT 18:41

गहराई में आकर तो हर नदी साँवली हो जाती है,
इक तुम हो जो गौरी चमड़ी को ही सुंदर कहते हो।

-


7 MAR 2021 AT 9:56

चेहरा दिखाये तन की सुन्दरता को,
मन की सुन्दरता दिखाते हैं हमारे विचार ।

तन की सुन्दरता वक्त के साथ ढलती जाती हैं,
मन की सुन्दरता लाती है वक्त के साथ,
हमारे व्यक्तित्व मे और भी निखार।

तन की सुन्दरता कुछ दिन याद रखी जाती हैं,
जीवन भर याद रहता हैं सुन्दर व्यवहार ।

एक माँ बच्चे को दुनिया में लाने के लिए
त्याग देती है तन की सुन्दरता को,
फिर भी दुनिया में माँ से सुन्दर,
कोई नहीं होता है दुनिया मे मेरे यार ।

-


7 MAR 2021 AT 13:19


तो मोहब्बत चेहरे से क्यों होती है??
लोग तो चेहरे पर मरते है
प्यार भी चेहरे से ही करते हैं
एक बार मान भी लेते हैं
सुंदरता दिल से होती हैं
तो सबके लबों पर हुस्न कि
ही तारीफ क्यों होती है??

-