सब कुछ बदल रहा है जिसे आंखों के सामने अपना ॥
सब कुछ सौंप दिया वो आज मोम के तरह पिघल रहा है ॥
-
Check my insta :- _thoughts_of_arya
ɪ ʜᴏᴘᴇ ᴜ ᴀʟʟ ᴀʀᴇ ɢᴏᴏ... read more
I am not a bird that is kept in a cage
Look
I am flying with my Wings
I got a small body My heart is clean
I got Mature Intelligence and see my beautiful Wings are with me
I am starting my life with a new change
it's awesome form me to create my beautiful life
I am ready to fly and poison is coming out of me
Just look how beautiful that whiteness is look
I am flying in the sky
I am flying
I am flying-
क्यों मेरी जिंदगी इतनी खामोश हो चुकी है
क्यों मैं खुद को अपनों से दूर कर रही हूं
क्यों मेरी आंखें नम होने पर बार बार आती है
क्यों मेरी धड़कन उस अतीत को याद करके कांप उठती है
क्यों मेरा रूह मुझे खुद से खफा करने पर मजबूर है
क्यों मेरा खुदा मुझसे दूर है
क्यों सच लगती थी उसकी सारी बातें
क्यों ना जान पाई इसके पीछे की आहट
क्यों उसकी सारी खुशी को मैं अपनी खुशी मान बैठी थी
क्यों उसकी गलतियों को अपना रुतबा बना ली थी
क्यों ना जान पाई उसे मैं-
तुम्हारे एहसास को तो मैंने अपनी मजबूती बना ली थी
वरना मर तो मैं भी गई थी
लेकिन यह बात मैंने किसी से बताई नहीं थी
मेरा तो कुछ नहीं था फिर भी मेरी आंखें रोती है यह कैसी कर्ज है तेरी जो मुझसे कभी पूरी नहीं होती है-
निगाहे वह मेरी जिस पर आशिक राज करें
वह अपनी खूबी अपने किस्मत पर क्यों ना नाज करें
वह मेरे जुनून का खुदा सिलसिला दराज करें
मेरे कर्म का सजा तो हसरत नहीं खुदा मुझे पर सरफराज करें
मुझे खुद पर शर्म आती है यह दुनिया क्यों उसकी हसरत पूरी करें
वह प्यार नहीं जो जाए कुछ करके बहाना
अब मेरे बस में कुछ नहीं शिवाए अपने दिल को समझाना-
अब तो आंखें बंद भी करूं तो भी तुम नजर नहीं आते
अब तुमसे क्या आस करूं जो तुम कभी पूरा ही नहीं कर पाते
ऐसे क्यों मेरे रूह को सताते हो तुम जिस का हिसाब ना कर पाए
अब क्या इंतजार करूं तुम्हारा जिसका तुम लिहाज ना कर पाए-
रोज शिकायतें मिलती है
इबादत किस से करूं यहां
चारों तरफ मौत की डंकाए बजती है-
I was looking at the moon
she was burning like fire
At that time the wind was blowing
But she wanted to say something
Yes my eyes were moist but
I was holding my breath
Yes she was showing something but
My eyes were closed
Yes i was watching the moon
She was burning like fire-
तुमसे मिलकर ना जाने क्यों कुछ याद आ जाता है
तुम इतनी चिंताओं का गांठ बना कर बैठी हो जिसे ठीक करने को जी करता है
तुम इतनी करीब क्यों आती हो जिसे अपना बनाने को जी करता है
तुमसे मिलकर ना जाने क्यों कुछ याद आ जाता है-
निंदे बहुत है मगर दिल सोना नही चाहता यादें बहुत है मगर मिटनी नही चाहती
दर्द बहुत है मगर बयान करना नही चाहती आसू बहुत है मगर निकालना नही चाहती-