QUOTES ON #साधना

#साधना quotes

Trending | Latest
22 APR 2020 AT 13:26

तुम ईश्वर के जैसे ही हो!
शून्य में विलीन,
अदृश्य... अप्रकट।

मैं तप में लीन हूँ,
निश्चिंत हूँ...
अपनी ही प्रेम साधना में।

अब शरीर की इच्छा नहीं,
वियोग में तप कर
प्रेम वासनाओं के परे हो गया है।

-


14 OCT 2022 AT 16:31

कालपट पे क्रोध है जो आंखों में भरा हुआ,
साधना में लीन हूं तो पर्वत सा खड़ा हुआ।

वाणी ऐसी बोलूं ना जो घात कोई कर सका,
श्रृष्टि का निधान है के मोह से कोई बच सका।

पी रहा हूं विष यहां में भी तिरस्कार का,
आस से जो जुड़ा भोगी है तो बस स्वार्थ का।

छल कपट से दूर में भक्त भोलेनाथ का,
अपमान में हूं खोज रहा बल तेरे वरदान का।।

-


11 OCT 2022 AT 10:47

कालपट पे क्रोध है जो आंखों में भरा हुआ,
साधना में लीन हूं तो पर्वत सा खड़ा हुआ।

-


24 JAN 2018 AT 19:35

साधना की डगर पर अंधेरा न हो,
हर शलभ का यहाँ किन्तु फेरा न हो,

मैं जलूँ ज्योति बन प्रेम के पथ पर,
तुम अगर दीप बन जगमगाते रहो,

बस इसी विधि कटें, ज़िन्दगी के दिवस,
तुम यही ज़िन्दगी भर मनाते रहो,

मैं तुम्हारे लिए गीत लिखती रहूँ,
तुम उन्हें निज हृदय से लगाते रहो।

-


27 APR 2020 AT 20:18

प्रकृति ने
कवि को साधक बनाया
और कविता को उसकी साधना
लेकिन मुझे
साधक नहीं बनना था
और न ही किसी की साधना
इसलिए तपस्वियों के इस संसार में
मैंने चुना मनुष्य हो जाना

-


18 JAN 2019 AT 19:59

लेखन को साधना बनाएँ साधन नही

-


26 AUG 2019 AT 10:00

वो *दीपक* था,
तो चमक गया!

मैं *साधना* थी,
सो निखर गई!!

-


26 MAY 2021 AT 12:41


कांटो से भरी होती है कलाकार
या साहित्यकार की दुनिया

अब देखो न
मुसव्विर रात दिन जाग कर बनाता है एक चित्र
देखने वाले एक पल में निकाल देते हैं कोई नुक्स

एक लेखक लिखता है कोई उपन्यास
कई साल के अनुभवों को निचोड़कर
पढ़ने वाले के दिल को नहीं छू पाती गर वह किताब
समीक्षक भी नहीं करते उचित मूल्यांकन

बरसो की साधना के बाद गाता है गीत कोई गायक
सुर नहीं लग पाते कोई एक क्षण गर उससे
बिखर जाती है साधना उसकी एक पल में

निकल आता है तप कर सोना
पर कलाकार को ताउम्र
होता है भट्टी में ही रहना
आसान नहीं है कलाकार होना

-


20 MAY 2021 AT 13:19

बुद्ध हो गया मेरा मन!
{आत्मीय पंक्तियां अनुशीर्षक में पढ़ें}

-


5 JUN 2020 AT 13:17

माँ इक तुझमें ही मेरा मन रमता
दुर्गा ,सारा,कुमारी ही मन जपता
देना शक्ति ,भक्ति अपनी साधना
माँ तेरी करती मैं आराधना !!!

-