QUOTES ON #सातफेरे

#सातफेरे quotes

Trending | Latest

सात वचन और सात फेरों का राज भी बहुत गहरा है हीर बगैर रांझा भी अकेला है आप मेरे हो जाओ सिर्फ़ मेरे तो बताओ कब ले रहे हो मेरे साथ सात फेरे

-


13 JUN 2021 AT 16:09

सात फेरों के बंधन में
केवल शरीर को बांधा
जा सकता हैं जनाब
दिल को नहीं...!!😔

-


26 JAN 2020 AT 18:24

वचन तो सात ही थे प्रिये
ये दूर जाने का आठवां वचन क्यों?

-


1 DEC 2019 AT 14:06

जब ज़िन्दगी भर साथ निभाने की
कसमें खाकर लिए थे सात फेरे।
तुम मुझे छोड़कर चले गए
इस बात का जरा भी अफसोस नहीं
हमने जीना सीख लिया है बिन तेरे।

-


20 JUL 2020 AT 22:25

अगर मगर की बात छोड़ो अगर करती हो
मोहब्बत तो फिर सात फेरे ले लो।

-


5 AUG 2020 AT 15:10

तेरे दिल का बोझ उठा न पाएंगे अब हम
इन हाथों में मेंहदी लगाए बैठे हैं!!
तेरी यादों की चिलमन को न देख पाएगी अब ये नज़रें,
किसी और के ख़्वाब अब ये पलकें उठाये बैठे हैं!!
मजबूरी में ही सही किसी से सात फेरों में जुड़ रहें हैं अब हम,
उससे बेवफ़ाई न करने की कसम हम खुद को खिलाये बैठे हैं!!

-



विदाई की अब घड़ी आ गई
नहीं मिला कभी मान....
अगले जन्म मोहे दीजियो
स्त्री होने का सम्मान...🌹🌿

-


7 MAY 2021 AT 9:37

सुनो!
प्रेम लगायेगा
हमारे सात फेरे।

तब तक जलना होगा,
हम दोनों को।

-


22 JUN 2020 AT 11:14

प्यार बार बार नहीं मगर किसी का इंतजार हर बार होता है।X
इंसान तो बहुत आते है,जीवन में पर कुछ एक खाश होता है।Y
यह दिल मिलने की नहीं खुशी से जिंदगी गुजारने की बात है,&
वरना प्यार और सात फेरों से बँधके भी बेड़ा पार नहीं होता है।।Z

-


9 FEB 2020 AT 14:04

रात दिन मेहनत करुंगा, पसीना बहाऊंगा
पर तुझे कभी भूखा पेट नही सुलाऊंगा।
सात फेरे लेते वक्त,जो कसमें खाई थी मैंने
उन कसमों को मरते दम तक निभाऊंगा।

-