सात वचन और सात फेरों का राज भी बहुत गहरा है हीर बगैर रांझा भी अकेला है आप मेरे हो जाओ सिर्फ़ मेरे तो बताओ कब ले रहे हो मेरे साथ सात फेरे
-
सात फेरों के बंधन में
केवल शरीर को बांधा
जा सकता हैं जनाब
दिल को नहीं...!!😔-
जब ज़िन्दगी भर साथ निभाने की
कसमें खाकर लिए थे सात फेरे।
तुम मुझे छोड़कर चले गए
इस बात का जरा भी अफसोस नहीं
हमने जीना सीख लिया है बिन तेरे।-
अगर मगर की बात छोड़ो अगर करती हो
मोहब्बत तो फिर सात फेरे ले लो।-
तेरे दिल का बोझ उठा न पाएंगे अब हम
इन हाथों में मेंहदी लगाए बैठे हैं!!
तेरी यादों की चिलमन को न देख पाएगी अब ये नज़रें,
किसी और के ख़्वाब अब ये पलकें उठाये बैठे हैं!!
मजबूरी में ही सही किसी से सात फेरों में जुड़ रहें हैं अब हम,
उससे बेवफ़ाई न करने की कसम हम खुद को खिलाये बैठे हैं!!-
विदाई की अब घड़ी आ गई
नहीं मिला कभी मान....
अगले जन्म मोहे दीजियो
स्त्री होने का सम्मान...🌹🌿
-
सुनो!
प्रेम लगायेगा
हमारे सात फेरे।
तब तक जलना होगा,
हम दोनों को।-
प्यार बार बार नहीं मगर किसी का इंतजार हर बार होता है।X
इंसान तो बहुत आते है,जीवन में पर कुछ एक खाश होता है।Y
यह दिल मिलने की नहीं खुशी से जिंदगी गुजारने की बात है,&
वरना प्यार और सात फेरों से बँधके भी बेड़ा पार नहीं होता है।।Z-
रात दिन मेहनत करुंगा, पसीना बहाऊंगा
पर तुझे कभी भूखा पेट नही सुलाऊंगा।
सात फेरे लेते वक्त,जो कसमें खाई थी मैंने
उन कसमों को मरते दम तक निभाऊंगा।-