राजेश कुमार प्रजापति   (RAJESH KUMAR PRAJAPATI✍)
2.1k Followers · 622 Following

read more
Joined 13 July 2020


read more
Joined 13 July 2020

आईने से कर लेते हैं हम आजकल बातें क्योंकि बहुत सारी है उनके साथ गुजारी हसीन यादें

-



हम दिल की बातों को दिल में छुपाए बैठे हैं जो खाते थे क़समे जन्मो जन्म तक साथ निभाने की वह आज किसी और से दिल लगाए बैठे हैं

-




चलो एक ख्वाब लिखता हूं
अपने जज्बात लिखता हूं

मुझे। नींद आए या ना आए
पर आप ख़्वाबों में आते रहना

अगर किसी कारण से
ना हो पाए बात हमारी
तो ख़त से जज़्बात कहना

-



जब भी इस मृत्युलोक में मेरे आराध्य से मिलने उनके आराध्य आएं हैं वह पल हम बहुत कम लोग ही देख पाएं हैं
आज लोगों का 500 सालों का इंतज़ार ख़त्म हुआ हैं
इस मृत्युलोक में हरिहर का मिलन हुआ हैं

-



साथ गुजारी वह मुलाकात याद आएगी
मुझे आप हमेशा अपने साथ खड़ा पाएंगी
जब आपको हमारी याद आएगी
यह शाम भी ठहर जाएगी

-



दिल में थे कहीं अरमान मेरे
कहां बड़े ख्वाब मेरे
लेने है मुझे आपके साथ जो सात फेरे
आज लंबे समय बाद उनसे बात होगी
हमारी मुलाकात होगी
गवाह यह चांदनी रात होगी

-



जहां मेरे महाकाल बाबा बैठकर करते हैं
न्याय वह पावन भूमि काशी है
और देखों जो सभा विसर्जन से परे हैं
वह देखो मेरे पालनहार वहां खड़े हैं
यादों की भी एक याद है
मेंने कुबेरेश्वर महादेव के साथ बिताए
हुए वह पल मुझे आज भी मुझे याद है

🕉️श्री शिवाय नमस्तुभ्यं ✍️🔱🕉️🔱

-



जो वादा किया वह निभाना जरूर
इस करवा चौथ पर आप आना जरूर
मांगी थी दुआ की कभी साथ ना छूटे
यह सात वचन और सात फेरों का कभी
ये बंधन ना टूटे साथ हमारा कभी ना छूटे

-



मंजिल किस और मिलेगी
कोई होगी जो इस जहां में
इस नाचीज़ से इश्क करेगी
फ़रियाद मैं भी हमें वह मांगा करेगी

-



इश्क़ का इज़हार किया है
कुछ ख्वाहिशें ख्वाहिशें ही रह गई है
करें अगर इश्क़ की बात तो
कितनी कहानियां हर युग में अधूरी रह गई

-


Fetching राजेश कुमार प्रजापति Quotes