QUOTES ON #साड़ी

#साड़ी quotes

Trending | Latest
16 MAY 2020 AT 21:56

कयामत - पे - कयामत आई हैं,

आज ना जाने किस - किस की मौत आई हैं,

मेरी जान आज फिर लाल साड़ी पहन आई है...

-


10 SEP 2019 AT 18:09

साड़ी क्यों नहीं पहनती तुम?
पहना करो, अच्छी लगती हो
सुखे पत्तों के बीच,
गुलाब की पंखुड़ी लगती हो

शायद तुम्हें पता नहीं
नज़रें बहुत सी तुम पर रहती हैं
लेकिन उत्सवों में तुम
आंखों का नूर बन उभरती हो

देखने को नजारे और भी हैं
दिल बहलाने के लिए फसाने और भी हैं
मगर तुम्हारे शबा़ब जैसा
आफ़रीन पूरे कया़नात में नहीं

साड़ी के पल्लू को संभालती
मेरे ख़्वाबों की बेचैनी लगती हो
साड़ी क्यों नहीं पहनती तुम?
पहना करो, अच्छी लगती हो

-


18 DEC 2019 AT 13:01

अनुशीर्षक भी पढ़िए...

-


17 APR 2020 AT 13:46

कांजीवरम बनारसी साड़ी की खुबसूरती एक तरफ
और
माँ की पुरानी साड़ी की खुबसूरती एक तरफ

-


14 SEP 2020 AT 13:40

काजल साड़ी बिंदी में तुम
हिंदी जैसी सरल सी तुम;

-


18 MAY 2020 AT 15:22

अब रखूंगा हमेशा ही घर में दफ़न।
उसकी साड़ी जो अब तक जलाई नहीं।

-


20 APR 2020 AT 14:53

महज आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हो साड़ी में
ये बात और है, अब हमें निहारने की इजाज़त नहीं

-


13 MAR 2020 AT 22:36

तन पे डालें जब साड़ी
मम्मा लागे मेरी बड़ी प्यारी।

-


1 APR 2022 AT 18:05

लपेटे हैं वो गोया शोख़ समंदर,
ज़रा बचके रहना

किनारों का भी इमान न डोले,
तो फिर कहना !

-


18 SEP 2021 AT 13:47

प्रेमी अपनी प्रेमिका को
एक बार साड़ी में ज़रूर देखना चाहते है
दरअसल वो
अपने सबसे सुंदर स्वप्न का एक लम्हा ही सही
उसे हक़ीक़त होता देखना चाहते है

-