आप हो मेरे शिव
मैं हूं आपकी शक्ति
हमारे प्रेममें है समर्पण और निष्ठापूर्वक भक्ति।
आप सभी को सपरिवार
शिव - गौरी की अराधना,सौभाग्य एवं सुहाग के प्रतीक हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ।-
जब तुम चुनते हो मेरे सीने के उभार की जगह ह्रदय स्पर्शी आलिंगन!अधरों पे लाली की जगह उन की मुस्कान!आँखों में काजल की जगह उन की चमक!उस वक्त मैं तुम्हारे प्रेम में सँवर जाती हूँ!!
-
वह प्रेम में प्रेम से प्रेम को पा रही हैं,
वह बिखरे सपनों को समेटे हुए आ रही है,
वह दिल के पन्नों पर लिखे हुए गीत को गुनगुना रही है,
वह दुनियां से खुशियों के पल को चुरा रही है।
-
पति पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव की स्थिति तब आती है
जब उनके बीच के मतभेद की वजह कोई तीसरा हो!!-
लो ले आया मैं तुम्हारे लिए नया दिन,
अब तुम फिर से जियो खुश रहो खुशियां बांटो बीते दिनों की जैसे!!-
केहनी थी पर दिल में रह गई,
क्या हुआ होगा उन शब्दों का जो आवाज ना बन सकी?-
तुम्हें हमें खो देने के बाद,
हमें तो ख़ुद में जीना है,
तुम्हें किसी और को पा लेने के बाद,
हमें तो नई यादें बनाना है,
सारी पुरानी यादें मिटा लेने के बाद,
हमें तो ख़ुद को पाना है,
तुम्हें हमें खो देने के बाद।।।-
तुमसे हर गम साझा किया करते थे।
अब उन्हीं गमों के सौदागर हो गए हो तुम।-