बरसात हुई, अल्फाज़ भीग गए
पन्नों पर उकेरे हर जज़्बात भीग गए
चाहते थे सब भूल जाएं
मगर सिर्फ़ तुम और
तुम्हारे ख्यालात रीझ गए।-
• An itinerant inside the latibule of poetry ❄️
• Living vicariously through m... read more
तेरे रुख़सार का रंग
सफ़ेद गुलाब सा था,
मेरे छूने भर से ना जाने क्यों
वो सुर्ख़ गुलाब हो गए।-
एक अरसे बाद जब आज कलम उठाई है,
ये फिर मुझको तेरे नाम तक ले आई है....
इस शहर मे मुद्दतों कोई तुझसा नही मिला,
इस शहर मे मुद्दतों से वही आलम-ए-तन्हाई है.....-
Poetry is not the result of love, like
death isn't of life; they only
finish what the other couldn't.-
A blooming flower
by the window:
the days I close it,
her petals grow closer
to shelter;
the days I open it,
her petals wither
to soften my path.-
बिखरा बिखरा यह दिल मेरा,
सुलझाने आओगे क्या?
हम तुमसे अगर रूठ जाए,
ईद की तरह मनाओगे क्या?-
Listen, dear May.
Tell me, your story.
Let's weave our grief
into patterns that
don't come with timelines.-
एक अरसा हुआ, तुमसे वकफियत हुए।
तुमने कहा था, तुम आँखें मूंदना
हम ख़्वाब में आते रहेंगे।
ना ख़्वाब आए, ना तुम आए।
यह उम्र के दरख़्त अब ढल आए।-
I let go of April,
we are at a fork.
It stays awaiting me to leave,
I do the same.-