हे महादेव दुआ मांगता हूं सलामत रहे मेरा यार ,
बात हो ना हो स्वस्थ व सलामत रहे मेरा प्यार ।-
सलामत रहे वालिदैन सबके, कि एक
ज़िन्दगी में, ज़िन्दगी दोबारा बनाई नही जाती ।-
सुना है कि बारिश मे दुआए कुबूल होती है,,,,,,
ऐ खुदा है बस इतनी है दुआ
कि सबके चेहरे पर मुस्कान सलामत रहे।-
तुम्हारी मुझ पर दरियादिली तो ठीक है जानां,
हम मगर खुद को सलामत नही छोड़ सकते।-
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं !
मुझे बचाना ये कलम की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत !
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!-
🌹🌹🌹🌹
तेरी दहलीज से
मैं लौट रहा हूं
🌹🌹🌹🌹
तू सलामत रहे ना
मैं अंदर से टूट रहा हूं.
🌹🌹🌹🌹-
जो देखो तुम आज चाँद को
तो हक में मेरे अकेले के नहीं
तुम हक में तुम्हारे भी दुआ करना ना
सुनो! तुम हक में हमारे भी दुआ करना ना
तुम माँगना तुम्हारी हँसी
तुम तुम्हारी ख़ुशी भी माँगना ना
तुम हँसी तो मैं हँसा
तुम ख़ुश तो मैं भी ख़ुश रहूँगा ना
तुम सलामत तो मैं सलामत
मेरी लम्बी उम्र की दुआ कम
तुम तुम्हारी लम्बी उम्र की दुआ
आज थोड़ी ज़्यादा करना ना
जब पीयो तुम पानी पूजा के बाद
अपनी इस तपस्या पर नाज़ करना ना
जो खाओ व्रत के बाद का पहला निवाला
मेरे लिये तुम वही बच्चों जैसी हँस देना ना
जो माँगती हो तुम वो दे देता है ना तुम्हें
तुम आज उससे सब कुछ माँग लेना ना
माँग लेना ना तुम मेरा-तुम्हारा अमर साथ
सुनो! तुम हक में हमारे भी दुआ करना ना
- साकेत गर्ग 'सागा'-
ऐ रब!
मेरी एक आदत की
हिफाज़त करना,
मेरी हर इबादत उसकी
और उसको सलामत रखना।-
बिन मांगे मौला ने मेरी दुनिया खुशियों से सजा रखी है
मैंने भी दुआएं अपनों की सलामती के लिए बचा रखीं हैं-
हर तरफ़ मौत का मातम है, ख़ुद के लिए दुआ- सलामत कर
कौन किस बात पर खफ़ा हो, किसी की कहीं न शिकायत कर
चाहत दौलत की यहाँ पर, किसको कहाँ ले जाए -
तुम बागबाँ हो इस गुलशन के, सुनो फूलों की हिफ़ाज़त कर!!-