जिसका अर्थ होता है - आकाश, sky
-
शराब पीकर भुला दी दुनिया
नशे में सारी सुला दी दुनिया
वो शहर अपना रहा नहीं अब
मुझे इसी ने पिला दी दुनिया
मुतासिरों को पता नहीं कुछ
गुनाह में सब मिला दी दुनिया
सभी का अपना समा अलग है
इसी बहाने झुला दी दुनिया
हुजूम लेकर चले हो 'आरिफ़'
सभी ने मिलकर रुला दी दुनिया-
हँस लेती हूँ ,गा लेती हूँ ..
हर पल यादगार बना लेती हूँ ..
ज़िन्दगी कल तू हो न हो ।।-
तुझे रूह तक समा लूँ ये चाहत है मेरी
मेरी चाय एक खुदा की और दूसरी तेरी-
गुस्ताख दिल की एक ही कमी हैं
तुझे पाकर मेरी आँंखो में आज तक नमी है
-
ये वक्त,
ये दौर,
ये समां,
नया है मेरी जान
यहाँ ज्यादा पास रहने से
बस दूरियाँ
बढ़ती है।-
यारों समा बूझ गई, परवाने ज़ल गये ।
या ख़ुदा क्या करम़ तेरा, जब अपने चाहनें वाले ही मर गये ।।-
हमने हुनर-ए-सौदागरी दिखाई वहां तेरा सदक़ा दे आए,
सजा कर समा सितारों से, हम चाँद ज़मीं पे ले आए !!
ہم نے ہنر ے سوداگری دکھائی وہاں تیرا صدقہ دے آئے،
سجا کر سما ستاروں سے، ہم چاند زمین پہ لے آئے !!-