Nikita Narayanan   (निकिता)
463 Followers · 350 Following

It is perfectly okay to write garbage as long as you edit brilliantly..
Joined 28 April 2020


It is perfectly okay to write garbage as long as you edit brilliantly..
Joined 28 April 2020
28 DEC 2021 AT 17:28

तेरी मोहब्बत में मैं अपने माँ-बाप की गुनहगार हो गयी..
तेरे ना मिलने पर मैं एक तारे की तरह आबाद हो गयी..

-


9 JUN 2021 AT 14:16

दिन के उजाले में लिखा..
रात केे अँधेरे में लिखा..
जब भी लिखा तुझको ही बेशुमार लिखा..
जहाँ भी लिखा तेरा ही इंतज़ार लिखा!!

-


8 JUN 2021 AT 16:32

मोहब्बत की गलियों में कुछ इस तरह छोड़ा उन्होंने हमको..!
कहा.. मोहब्बत की हसरत तो बहुत है पर करने की इज़ाज़त नहीं उनको..!

-


7 JUN 2021 AT 0:51

ये कैसे गुनहगार‌ हो तुम, जो तुम्हें ख़ता मालूम नहीं..
ये कैसा मर्ज़ है इश्क़ का,जो सजा तो याद है मगर दफ़ा मालूम नहीं..

-


6 JUN 2021 AT 13:41

हँस लेती हूँ ,गा लेती हूँ ..
हर पल यादगार बना लेती हूँ ..
ज़िन्दगी कल तू हो न हो ।।

-


6 JUN 2021 AT 13:01

जिसमे पन्ने हज़ार हैं ।
हर पन्ने पे लिखा मैंने सिर्फ एक नाम है ।
हाँ, ऐसी मेरी मोहब्बत की किताब है
जो सिर्फ तेरे नाम है ।

-


5 JUN 2021 AT 17:12

वो हसीन रात..
आज भी रुलाती है मुझे
यादों की बरसात..

-


4 JUN 2021 AT 23:43

प्यार का एहसास बढ़ता जा रहा है
दिन पे दिन गुज़रता जा रहा है
दिल की तो अब बात ही नहीं रही जनाब
वो अब रूह में उतरता जा रहा है..

-


3 JUN 2021 AT 23:25

तेरे शहर से खुद को दूर ले जाना है..
तेरे क़ाबिल खुद को बनाना है..
और फिर लौटकर तेरी गली आना है..

-


1 JUN 2021 AT 13:16

तो तू मेरा मुक़द्दर बन जाए..
कौन जाने आज जो दिल्लगी है तुझसे
वो कल मेरी मोहब्बत बन जाए..

-


Fetching Nikita Narayanan Quotes