Mandar Muley   (Marathisoul23)
360 Followers · 48 Following

Assistant Civil Engineer ❤️
Joined 16 January 2018


Assistant Civil Engineer ❤️
Joined 16 January 2018
30 APR AT 20:30

🖤 ख़ूबसूरत सा तू 🤍

तू चूम मेरे माथे पर भी , मुझे भी तू बच्चा समझ ….
तुझसे करता है ये प्यार बहुत , मुझे भी तू सच्चा समझ….
ख्वाहिश , ख्याल और ख़्वाब एक ही है तेरा अभी ,
मुकम्मल कर सारे लमहें , मुझे भी तू अच्छा समझ…

-


25 APR AT 19:00

🖤 खूबसूरत सा तू 🤍

इंतज़ार का हो कभी बात , तो राह देखेंगे फिर उम्रभर….
सोचने का हो कभी ज़िक्र , तो सोचेंगे तुम्हें रातभर….
चिढ़ते है तुझसे क्योंकि प्रेम उससे ज़्यादा हे मेरा ,
मिलने का हो कभी मुकम्मल , तो बैठेंगे फिर दिनभर…

-


24 APR AT 9:35

❤️ तेरे मेरे पल ❤️

पीली नववारी साड़ी ओढ़ , कर सारे शृंगार तु ….
चले मंदिर साथ कभी , तेरी में नज़र उतार दु….
झुमके कानों में , माथे पर बिंदी में लगाऊँ ,
प्रदीक्षणा एक साथ करेंगे , कर एक मर्तबा विचार तू….

-


22 APR AT 19:05

❤️ तेरे मेरे पल ❤️

हाथ थाम , इस राह में मेरे साथ चल कर के….
क़रीब आ , गले लग मिलने वाली पहल कर के….
तेरी रूह से प्यार है तभी तो नोक झोंक दरमियाँ
ये सारे दिन डूबे सारे तेरे साथ ही हसीन पल कर के….

-


20 APR AT 22:21

🌹 महोब्बत में हारे लड़के 💔

तुम्हें न करनी बात अगर , तो बता देना न करेंगे इंतज़ार फिर …
तुम्हें न पसंद हो मेरे प्यार का तरीक़ा , तो कह देना न करेंगे इज़हार फिर …
हम कश्ती बहुत अलग है , बैठोगे तो खुदको ख़ुश ही पाओगे ,
तुम्हें न बैठना हो पास अगर , तो ज़िक्र करना न करेंगे इक़रार फिर…

-


20 APR AT 11:55

🤍 खूबसूरत सा तू 🖤

अब तुझे बताये कैसे , की हम कितना तुझे चाहते है..
चाहते हे जितना खुदको , उससे ज़्यादा तुम्हें चाहते है..
निस्वार्थ भाव है चाहने का मन में तेरे ही लिये सिर्फ़ ,
तेरे साथ हो सारे धार्मिक स्थल , भगवान से बस इतना चाहते है ..

-


19 APR AT 14:15

❤️ तेरे मेरे पल ❤️

माथे पर बिंदी लगाना , माँग में सिंदूर भरना अभी बाक़ी है….
तेरे साथ प्यार , मेरी गलती पर तुझसे डरना भी अभी बाक़ी है….
तेरे साथ घूमना , तेरे माथे पर चूमना ये मेरे पहले ख्याल रहे ,
तेरे साथ दिन भर की बात , चीडाकर गलती करना अभी बाक़ी है….

-


16 APR AT 23:25

🌹 महोब्बत में हारे लड़के 💔

ज़िद से यहाँ कौन किसी को हासिल कर पाया है…..
मुझ जैसे एक तरफ़ा नालायक को यहाँ कौन किसी के काबिल कर पाया है…
रोक - टोका मैंने कब है एक बार देखो पीछे मुड़के अपनी बातों को ,
रास्ते हे हम बेहतरीन वेसे , अब हमको कौन कहाँ मंज़िल कर पाया है …

-


15 APR AT 12:19

❤️ तेरे मेरे पल ❤️

ख़रीदूँ तेरे लिये तो क्यों लिया करके ,मेरे तू विचार न पूछा कर ….
में चूमूँगा माथे पर प्यार में , मुझसे इज़हार न पूछा कर…..
झूमके लगाना कानों में तेरे , ये भी तो एक ख़्वाब है मेरा ,
ले लिया कर तेरे पसंद की चूड़ियाँ , मेरा पगार न पूछा कर….

-


14 APR AT 0:55

🤍 खूबसूरत सा तू 🖤

काले लिबास में जब भी तुझे देखूँ , मेरी नज़र तुझसे हटती न है …
देखता रहता हूँ में तूझे , फिर मेरी रातें कटती न है …
मेरे पास ज़्यादा बातें न है पर तू मेरा है में इतना जानता हूँ,
देखता हूँ में मन भर के तुझे , मेरी आदत ये घटती न है…

-


Fetching Mandar Muley Quotes