sheenam parveen   (Sheenam parveen)
1.5k Followers · 40 Following

Follow me on Instagram
Khayal-e-sheenam
Joined 3 April 2019


Follow me on Instagram
Khayal-e-sheenam
Joined 3 April 2019
9 HOURS AGO

सर्द मौसम की उदासी दूर हो जाएगी,
तुम बाहों में लो तीरगी नूर हो जाएगी।

-


30 JUN AT 22:00

अगर मुम्किन नहीं होता तो हम तो हार गए होते,
तेरी इस बेवफाई के हाथों ख़ुद को मार गए होते।

-


27 JUN AT 23:15

ख़्यालों के मोती

-


22 JUN AT 23:02

दीदार-ए-चांद की ख़ातिर हम शब से मोहब्बत कर बैठे,
उसकी ख़ुशबू से महकते हैं जाने कैसी सोहबत कर बैठे।

-


20 JUN AT 22:32

दिन भर की सारी थकन तेरे कांधे सर रख उतारना चाहती हूं
क्या इजाज़त है मुझे तेरे सीने से लग कर बिखरना चाहती हूं!

-


15 JUN AT 22:50

वो पास नहीं उसका एहसास है बस
वो मेरा कोई नहीं मगर खास है बस

-


3 JUN AT 23:18

चाॅंद से आरज़ू है ज़मीन से देखने का हक़ तो दे,
शौक़ से उसके माथे सजे मुझे कुछ चमक तो दे।

-


2 JUN AT 22:07

बैचैन दिल है तेरे जाने का ग़म मुझे जीने नहीं देता,
तेरी ख़ुशी देख सब्र करता है, ज़हर पीने नहीं देता।

-


1 JUN AT 21:37

जब पाक हो मोहब्बत तो रुसवाई का डर कैसा
जो रूह में बसा हो उस से जुदाई का डर कैसा।

-


31 MAY AT 12:47

तू नहीं है तो ना सही, तेरे ना होने पर भी तुझसे ही होगी
ये मोहब्बत है जान इस तरह दूर होने से तो ख़त्म ना होगी

ना होने पर भी जिसका एहसास हो वही मोहब्बत तो इबादत होगी

-


Fetching sheenam parveen Quotes