♥️ बेटी ♥️
मां ने कुछ भी करने पर रोक टोक लगाई
पिता ने सारी चीजों पर बंदिशे लगा दि
भाई बहन अपना होने से मुखर गए
दोस्त साथ देने से पहले ही बिछड़ गए
सास ने सारी इच्छाओं को कुचल दिया
ससुर ने घर में कैदखाने जैसा कैद कर दिया
पति ने अपनी सारी इच्छाएं, सारा भार
मुझ पर थोप दिया
मैंने भी इस अपनी बुरी किस्मत समझकर
इसे मुस्कुराकर अपना लिया...!!!-
کھلی آنکھوں سے سپنا دیکھتے ہیں
اسے ہم اب بھی اپنا دیکھتے ہیں
खुली आँखों से सपना देखते हैं
उसे हम अब भी अपना देखते हैं-
सच हो जाएंगे सारे सपने
जब अपनी हिम्मत के साथ
हिम्मत देने वाला भी साथ हो-
रुकी रुकी सी है जिंदगी
कोई अपना छूट सा गया है,
उन हसीन ख्वाबों का
कुछ हिस्सा टूट सा गया है।-
छिप-छिप अश्रु बहाने वालों ! मोती व्यर्थ बहाने वालों !
कुछ सपनों के मर जाने से, जीवन नहीं मरा करता है ।-
मैंने नींद में तेरा जब सपना देखा ।
कहीं दूर ख्वाब तेरा भी जला होगा ।।
जो हम हर पल तेरे इंतज़ार में रहते हैं ।
बेशक एक बार समय तेरा भी रुका होगा ।।
जैसे तकलीफ को महसूस किया है मैंने ।
तेरी रूह का भी एक टुकड़ा हुआ होगा ।।
-
जो सच ना हो सके मेरा, ऐसा कोई सपना ना था ..
शामिल तो हर दिल में थे, मगर कोई अपना ना था।-
भूल चुका हूं में महफ़िल पर वो चेहरा याद है
आज सालों हो गए पर वो सपना याद है
यार कुछ तो बात रही होगी न उस चेहरे में
की सारी उम्र गुजर गई पर वो एक लम्हा याद है-
आपको अपने ख्वाबों में देखना
और फिर उन ख्वाबों में गले से लगाना
ये किसी हकीकत से कम थोड़ी ना है 😘😘❤️❤️-