आंसू मेरे हो या तुम्हारे, दर्द सबको होता हैं
प्यार और भावनाओं का समंदर, हमारे अंदर भी रहता हैं !
टुकड़े मेरे शरीर के करकर, पेट अपना तुम भरते हो,
बच्चे हमारे भी होते हैं, जिनको खिलौना तुम समझते हो !
कुछ वक़्त की खुशी के लिये, इंसान हैवान बन जाता हैं
खौलती हुयी कढ़ाई मे, पकाया मुझको जाता हैं !
जीने का अधिकार भगवान ने, सबको एक जैसा दिया हैं
बस इंसानी रूप मे शैतान, आज धरती पर बढ़ने लगा हैं !
-
┳┻┳┻╭━━━━╮╱▔▔▔╲
┻┳┻┳┃╯╯╭━┫▏╰╰╰▕
┳┻┳┻┃╯╯┃▔╰┓▔▂▔▕╮
┻┳┻... read more
हर रास्तों मे ठोकर खा कर संभालना पड़ता हैं खुद को,
समय मे के प्रवाह मे चलकर् ढालना पड़ता हैं खुद को !
जीवन कि समस्याये आसानी से साथ नहि छोड़ देती,
घड़ी को काटो कि तरह दूर होकर पास आना नहि छोड़ देती !-
दिल बड़ा बेचैन हैं, तेरा एक इशारा चाहिये,
अपने मे हि गुंग् हैं, इसे ज़रा सहारा चाहिये!
तुझे पाने का ख्वाब हैं, आँखों मे आंसू भरे हैं,
मौत के दरवाजे खड़े हैं, बस तेरे वास्ते जिंदगी से लड़ पड़े हैं !
हम प्यार दिल से करते हैं, जिस्म से हमें कोई मोह नहि,
कमरा हमारा भी तुम्हारे लिये तैयार हैं, पर रात को बेड पर लिटाने वाले हम नहि !
जिंदगी का आखरी सपना तुम हो, बस तेरे दिल का एक किनारा चाहिये,
प्यार का इम्तिहान हम जान देकर भी दे सकते हैं, बस तेरा एक इशारा चाहिये !
-
दुनिया भी चॉकलेट की तरह
मिठी बन जाती हैं,
जब फरवरी में वैलेंटाइन की
बहार आती हैं !
!! हैप्पी चॉकलेट डे !!
-
ईद के दिन पत्थर दिल लोगों की बारात आती हैं
अल्लाह को खुश करने के लिए बकरे की बलि
दि जाती हैं-
शिक्षा से बड़ा कोई कर्म नहीं है
भगवान से बड़ा कोई धर्म नहीं है-