काम निकल जाने दो
कोई पहचानता नहीं
वक़्त बीत जाने पर
एहसान मानता नहीं-
Shambhu Nath
(शंभु नाथ "सुमन")
262 Followers · 1 Following
(lyricist/writer/sayar)
उन्हें इश्क से इश्क ना हुआ
हमे मोहब्बत मौत से हो गई
_________________... read more
उन्हें इश्क से इश्क ना हुआ
हमे मोहब्बत मौत से हो गई
_________________... read more
Joined 16 May 2021
13 FEB 2024 AT 20:48
वक़्त पर कोई काम नहीं आया
जुल्म किसी के नाम नहीं आया
अपनी बेबसी खुद रोते रहे
खुद के नाम शाम नहीं आया-
26 OCT 2023 AT 18:06
करनी थी कुछ बातें
कहनी थी दिल की बातें
पर बातें अधूरी रही
जज्बातें अधूरी रही
शायद फ़िर वही बातें
कभी कह न पाऊँ
शायद वह पल फ़िर
कभी ला न पाऊँ
मेरी ख्वाइशें किसने समझी
मेरी फरमाइशें किसने समझी
दिल की बातें दिल में रही
जज्बातें भी दिल में रही-
12 APR 2023 AT 1:46
बात सारी रात बतानी थी
कई रात खुद जगानी थी
पल पल गुजरे जो लम्हें
उन्हें फ़िर कब सुनानी थी-
10 APR 2023 AT 15:26
करके अपनी मन की
वे हमें आजमाते रहे
हौसला खोता देख
यूँ वे मुस्कुराते रहे-