QUOTES ON #सदाएं

#सदाएं quotes

Trending | Latest
25 APR 2021 AT 16:26

मुझ तक , आज भी पहुँचती है
तेरी सब सदाएँ ।

कैसे कह दूँ कि
रिश्ता नहीं है अब ...।

-


25 SEP 2020 AT 1:24

मेरे ग़म की गहराई में तुम्हारी फ़क़त सदाएं हैं आती
काश!
बर्बाद फसलों के काम बारिशों की दुआएं आ जाती..

-


6 SEP 2018 AT 14:32

तुम जो गए
दरो-दीवार सूने लगते हैं,
इंतजार रहता है.....
सदाएं भी नहीं आती !

-


28 OCT 2018 AT 10:40

ज़माने ने दी सदाएं,मैं जब भी गुज़री गुज़ारगाह-ए-मोहब्बत से...
न लड़खड़ाए कभी कदम मेरे, कोई देखे भले ही निग़ाह- ए-हिकारत से...

-


30 OCT 2020 AT 14:55

तेरी अदाएं ,
तेरी सदाएं ,
तेरी खूबसूरती,
तेरी नज़ाकत,
...... मुझे हमेशा कायल कर देती है ।।

-


28 OCT 2018 AT 13:08

खुद ही रोना होता है, गम के अॉसू पीकर,खुद हीे,मुसकूराना होता है यही वसूल है उल्फत के जहाँ का, मुहब्बत सबके हिस्से में कहॉ आता है।

-


21 FEB 2018 AT 18:50

ये सदाएं जो पहुंचती है न तुम तक...
जिस रोज़ न सुनाई दे, समझ लो...
जहाँ से रुख़सती का पैग़ाम है|

-


14 JAN 2019 AT 5:55

सदाएं आयें जब उनके दर से,
इस दिल में जाने, क्या हुआ है।
फ़िजाऐ मह़की है उनके दम से,
इन कदमों को, फिर क्या हुआ है।

हवा के रूख भी, ये कहते फिरते,
जुस्तजू का, मजा जुदा है।
आशिकी में जब भी, दिल मचले,
इश्क को ये, क्या हुआ है ।
फ़िजाऐ मह़की है उनके दम से।
इन कदमों को, फिर क्या हुआ है।

घटाओं ने जाना, दिल भी ये घिरते,
जुल्फों के साये को, क्या हुआ है,
घिर घिर के जब, यह दिल तरसे,
फिर इस दिल को, क्या हुआ है।
फ़िजाऐ मह़की है उनके दम से,
इन कदमों को, फिर क्या हुआ है ।

सदाएं आयें जब उनके दर से,
इस दिल में जाने क्या हुआ है।
फ़िजाऐ मह़की है उनके दम से,
इन कदमों को, फिर क्या हुआ है।

-अदंभ





-


19 FEB 2022 AT 7:40

खामोशी की सदा ,खामोशी ही होगी,
हर आहट पे ,सदाओं का दरवाजा ,
खटखटाया नहीं करते ......!!!

-


28 APR 2020 AT 9:24

सदाएंँ जो आती हैं मुझ तक
सत्य है या मिथ्या भ्रम..!!
ये तुम हो या है कोई और
जो रहता छुपकर हरदम..!!

-