#Shivam_dubey_cocki
हमारे प्यार के किस्से सुनने बालो
कही उनकी बेबफाई के किस्सो से
तुम अपनी महफिल ना सजाने लगना-
चाँद को अपनी "चौखट" पे सजाने की तमन्ना ना कर,,
ये जमाना तो "आँखों से ख्वाब" भी छीन लेता है..!!
शशांक भारद्वाज...-
फिर से वो सपने सजाने चला हूँ,,,,
उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ,,,
पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा,,,
फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ..!!
*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*-
हम जो भी कहेंगे सब सुनी सुनाई बाते होगी
शब्दो को सजाने की कोशिश तो होगी,
पर बाते वही पुरानी होगी।-
"मिरे लबों पे सजाने के सिवा कोई काम न लेना
तुम्हारे होंठ हीरे हैं ,मेरा दिल काँच है जाना....❣"
~ 'अनाम'
-
उन्हें अपने साथ सफ़र में ले जाने की,
पर वो नही माने मेरे साथ आने के लिये।
सोचा था, साथ सफ़र में चलतें वो भी,
मेरे अधुरे ख़्वाब को सजाने के लिये।
Jitendra Kumar Rawat-
तेरे यु करीब आने मे डर लगता है
वह झुमका सजाने मे डर लगता है
कही दिल लगाने बहाना न बना लु तुझे
इसी लिए दिल लगाने से डर लगता है
-
सजाने के लिए मेरे घर में, फूल पत्ते ही बहुत थे,
अपने गम को क्यों सजा दिया?-
मेरा सब कुछ है तेरे आने के बाद
कुछ नहीं बचता फिर, तेरे जाने के बाद।
बहुत कुछ चाहा था मैंने तो कभी
मग़र चाहूँ तो क्या अब, तेरे खो जाने के बाद।
बस कुछ तस्वीरें और हैं तेरी याद अब मेरे पास
बैठ घंटो देखता रहता हूं उसे मैं तेरे जाने के बाद
मैं तो मैं हूँ, बनाने वाले से ही पूछना कभी
घण्टों देखा होगा उसने, तुझे बनाने के बाद।
कोई कुछ नहीं देखेगा देख के तुझको,
तू बस कयामत है, तुझे सजाने के बाद।-
हम बाहरी संसार को सजाने के लिए
न जानें कितना कुछ करते हैं,
पर जो हमारे भीतर का संसार है
उस पर बिलकुल भी ध्यान नही देते ...-