QUOTES ON #सजाने

#सजाने quotes

Trending | Latest
12 APR 2019 AT 23:13

#Shivam_dubey_cocki
हमारे प्यार के किस्से सुनने बालो
कही उनकी बेबफाई के किस्सो से
तुम अपनी महफिल ना सजाने लगना

-



चाँद को अपनी "चौखट" पे सजाने की तमन्ना ना कर,,
ये जमाना तो "आँखों से ख्वाब" भी छीन लेता है..!!

शशांक भारद्वाज...

-


19 MAR 2018 AT 15:13



फिर से वो सपने सजाने चला हूँ,,,,

उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ,,,

पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा,,,

फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ..!!

*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*

-


28 AUG 2020 AT 10:05

हम जो भी कहेंगे सब सुनी सुनाई बाते होगी
शब्दो को सजाने की कोशिश तो होगी,
पर बाते वही पुरानी होगी।

-


13 JUL 2019 AT 13:10

"मिरे लबों पे सजाने के सिवा कोई काम न लेना
तुम्हारे होंठ हीरे हैं ,मेरा दिल काँच है जाना....❣"

~ 'अनाम'

-


28 MAR 2019 AT 22:58

उन्हें अपने साथ सफ़र में ले जाने की,
पर वो नही माने मेरे साथ आने के लिये।
सोचा था, साथ सफ़र में चलतें वो भी,
मेरे अधुरे ख़्वाब को सजाने के लिये।
Jitendra Kumar Rawat

-


13 APR 2020 AT 13:02

तेरे यु करीब आने मे डर लगता है

वह झुमका सजाने मे डर लगता है

कही दिल लगाने बहाना न बना लु तुझे

इसी लिए दिल लगाने से डर लगता है

-


9 NOV 2021 AT 12:22

सजाने के लिए मेरे घर में, फूल पत्ते ही बहुत थे,
अपने गम को क्यों सजा दिया?

-


29 JUN 2023 AT 22:55

मेरा सब कुछ है तेरे आने के बाद
कुछ नहीं बचता फिर, तेरे जाने के बाद।
बहुत कुछ चाहा था मैंने तो कभी
मग़र चाहूँ तो क्या अब, तेरे खो जाने के बाद।
बस कुछ तस्वीरें और हैं तेरी याद अब मेरे पास
बैठ घंटो देखता रहता हूं उसे मैं तेरे जाने के बाद
मैं तो मैं हूँ, बनाने वाले से ही पूछना कभी
घण्टों देखा होगा उसने, तुझे बनाने के बाद।
कोई कुछ नहीं देखेगा देख के तुझको,
तू बस कयामत है, तुझे सजाने के बाद।

-


11 JUL 2024 AT 17:48

हम बाहरी संसार को सजाने के लिए
न जानें कितना कुछ करते हैं,
पर जो हमारे भीतर का संसार है
उस पर बिलकुल भी ध्यान नही देते ...

-