☻ᴊɪᴛᴇɴ ʀᴀᴡᴀᴛ   (✍️Mr.Black🖤)
725 Followers · 107 Following

read more
Joined 24 November 2018


read more
Joined 24 November 2018


हम एक नहीं हो सके तो क्या हुआ,चलो
साथ बैठकर आख़िरी बात कर ली जाए,
तेरी सलामती के लिए ख़ुदा से दुआ में,
तेरी ख़ुशी की आख़िरी बात कर ली जाए।— % &

-


25 JAN 2022 AT 13:32

दो "पल" जो प्यार से बात नहीं करते
वही, दिखावा करते हैं साथ चलने की!

-


23 JAN 2022 AT 20:41

तुम्हारे ख़ुशी के लिए,तुमसे दूर जाना अब ज़रूरी हो गया है,
तुम्हारे बग़ैर मैं भी ख़ुश रह लूँगा,ये बताना जरूरी हो गया है।

-



उनके दोस्ती से अंजान रहना ही बेहतर है....
जिन्हें दोस्ती की कद्र नहीं।

-



प्यार पाने के लिए किसी का भी लालची होना लाज़मी है।लेकिन किसी और के लिए अपने माँ बाप का प्यार ठुकराना बिल्कुल भी जायज़ नही।

-



सब कुछ बदल गया है देखो
एक तेरे बदल जाने के बाद।

-



कम से कम,मेरे नाम एक रात तो कर,
क्यों नही दिखती है तुम्हें मेरी ख़ामोशी,
भीड़ में न सही,अकेले में ही मुलाक़ात तो कर!

-



प्रेम केवल "प्रेम" को निहारता है,
जबकि "वासना" केवल देह को!

-


14 SEP 2020 AT 17:58

तुम बदले तो,मगर
इतने न बदले, की
मुझको बदल सको!

-


29 JUN 2020 AT 13:50

कुछ  न कुछ परेशानियाँ  तो सब  को रहती है यहाँ,
कभी हंसकर देख,ज़िन्दगी कितनी हसीन लगती है।

-


Fetching ☻ᴊɪᴛᴇɴ ʀᴀᴡᴀᴛ Quotes