Darshan Bakraniya   (Mid_Night_Special)
391 Followers · 627 Following

Insta: @mid_night_special
Joined 7 June 2017


Insta: @mid_night_special
Joined 7 June 2017
14 APR 2021 AT 14:32

चुभन सी होती हैं दिल मे,

जब कोई अपना,
बेगाना बन जाता हैं यूँही कुछ पल में।

-


12 DEC 2019 AT 22:56

सुनो
ये दिल
भी बड़ी बेबस चीज़ है ..
देखता सबको है.....
पर ढूँढता तुझी को है !!

-


9 JUN 2019 AT 12:13

याद है मुझे मेरी हर एक गलती

एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली।

*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*

-


26 APR 2019 AT 23:14

मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है

तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना..!!

*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*

-


27 MAR 2019 AT 22:01

खुद से भी मिल न सको, इतने पास मत होना
इश्क़ तो करना, मगर देवदास मत होना

देखना, चाहना, फिर माँगना, या खो देना
ये सारे खेल हैं, इनमें उदास मत होना।

*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*

-


6 MAR 2019 AT 7:54

नाराज हो मुझसे तो कह दिया करो,
चुप रहने से रिश्तें उलझ कर टूट जाते है

-


4 MAR 2019 AT 22:18

हमे भी कोई मिल जायेंगा टूटके चाहने वाला....

अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता...

-


15 FEB 2019 AT 13:07

किसी ने पूछा, क्या रिश्ता था उनसे आपका..!!

मैंने कहा, मैं दिल बहलाने के काम आता था उनके..!!

-


1 FEB 2019 AT 22:36

लाख करो गुज़ारिशें, लाख दो हवाले,

बदल ही जाते हैं, आखिर बदल जाने वाले..!!

*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*

-


23 JAN 2019 AT 22:12

कौन कहता है कि ''मोहब्बत'' धोखा दे जाती है
मोहब्बत तो सिर्फ शुरु होती है
खत्म तो ''इंसान'' ही हो जाता है।

*ツ •◆♡ ~~ ♡◆•☄*

-


Fetching Darshan Bakraniya Quotes