Drx Vikash Chaudhry   (✍️ Drx Vikash Chaudhry)
258 Followers · 174 Following

Pharmacist
Joined 15 May 2019


Pharmacist
Joined 15 May 2019
5 DEC 2024 AT 20:35

❝में लिखूंगा तुम्हे और बेहिसाब लिखूंगा

कुछ पंक्तियां नहीं पूरी एक किताब लिखूंगा

तुम जो ये सोचते हो की मे भूल जाऊंगा तुम्हें

माना सीधा सादा लड़का हूं, लडूंगा नहीं पर

इश्क में मिले हर दर्द का हिसाब लिखूंगा ❞

-


9 AUG 2024 AT 8:10

दो नावों पर सवार थी उसकी जिंदगी
हमने अपनी नाव डुबाकर उसका
सफ़र आसान कर दिया

-


5 AUG 2024 AT 8:37

"किसी का एक होकर रहना सीखो,

हजारों से बातें करना इश्क़ नहीं होता...❤️

-


4 AUG 2024 AT 9:23

ब्याज भरती रहेंगी.. ताउम्र भर मेरी आँखें

तुझे देखने का उधार जो कर रखीं हैं आंखें.

-


4 AUG 2024 AT 9:16

मैं तेरे हिस्से के बलाएं भी अपने सिर ले लूं ,

तुम मुझे हर हाल में महफूज चाहिए♥️

-


1 AUG 2024 AT 17:36

ये बीच सफर मे छोड़ने वाली कहानी ना बनाई जाए,

मोहब्बत अगर है तो महबूब की मांग सजाई जाए..❤️

-


23 JUL 2024 AT 10:06

काटेंगे तो उम्र है,

जिएंगे तो जिंदगी है

-


22 JUN 2024 AT 19:21

गीता में कहा गया है-

ऐसे व्यक्ति को सम्भाल कर रखिये

जिसने आपको तीन चीज दिया है-

साथ-समय-समर्पण…❤️

-


2 MAY 2024 AT 20:13

एक उम्र में इश्क और युवा नेता वाली

जुनून दोनों हावी रहता है।

-


4 APR 2024 AT 20:15

माना की आग नहीं थी, फेरे नही थे ,
इसका मतलब ये नहीं की तेरे नहीं थे ..

-


Fetching Drx Vikash Chaudhry Quotes