QUOTES ON #सजा

#सजा quotes

Trending | Latest
17 JUL 2020 AT 10:11

गर्व किस बात का
करता साहेब,
खुदा ने हमें मिट्टी
का बना के,
मिट्टी मे मिला दिया

-


4 AUG 2018 AT 12:06

किस तरह घर से दूर बीत रही,हाल-ए-जिंदगी घर नहीं बताता,
हँस देता हूँ फोन पर,अपना दर्द नहीं बताता

सबको बहला देता हूँ मैं बातों से अपनी
फ़क़त एक माँ है जिससे कुछ छुप नही पाता

वक़्त पर नही मिलती थी तो घर सिर पर था उठाता
अब दो वक्त की खाकर,दिन हूँ अपना बिताता

सज़ा खूब दे रहा है वक़्त, वक़्त बर्बाद करने की,
अब तो नींद में भी ख्याब, आवारगी का नही आता

नासमझ "मुनीष" समझदार इतना हो गया
कि, रोता है पर आंसू नहीं बहाता।

-


21 MAY 2020 AT 13:53



"गम लिखूँ या किस्मत में दर्द की सजा लिखूँ▪▪▪▪
💕

💕

💕
सबने तो लिखी शायरी, क्यूँ ना मैं दवा लिखूँ▪▪▪▪

-


16 APR 2020 AT 13:44

गुनाह-ए-इश्क का फरमान आया है,
सजा-ए-मौत हो उनका ये पैगाम आया है,
हसरत-ए-दिदार में की खुली रह गई आँखें,
आख़िरी वक्त भी इन लबों पर उन्हीं का नाम आया है।

-


2 JUN 2018 AT 1:47

रात को जल्दी बीत जाने का हुक्म दे दो..
ख़्यालों को अब लेनी होगी रुख्सत हुक्म दे दो..

कंधा भीगा हो तुम्हारा मेरे आँसुओ से,
बस मेरी इस आखिरी सज़ा का फरमान जारी कर दो ।।

-


8 MAR 2018 AT 23:18

बिस्तर ने कभी जुर्म किया ।
तकिये को ताउम्र सजा मिली ।

-


28 SEP 2019 AT 22:10

यूं तेरी आंखो में पल - पल
इक खता नजर आती है मुझे
तेरा यूं बिन बात के रूठ जाना
इक सजा नजर आती है मुझे
मोहब्बत है तो सरेआम कुबूल करो
जमाने में किसी किसी की आंखो में ही
वफा नजर आती है मुझे
तेरा यूं बिन बात के रूठ जाना
सजा नजर आती है मुझे

-


14 MAR 2020 AT 11:32

उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट रहा हूं

जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं

-


25 FEB 2019 AT 0:21


खुश थे, थे जब तक कैदी झूठ के,
सच की गवाहियों ने दी है सजा जिन्हें ।

-


12 AUG 2020 AT 0:14

पूछ तो लेते मुझसे मेरा रज़ा क्या है,
इश्क़ के मारे है इससे बड़ी सजा क्या है।

-