QUOTES ON #सच्चा_दोस्त

#सच्चा_दोस्त quotes

Trending | Latest
28 AUG 2019 AT 1:15

Yourquote जबसे तू मिला
कुछ और नहीं दिखता

तू हमसफ़र सा लगने लगा है
तुझमें ही खो जाऊँ जी ऐसा करने लगा है
होती हूँ खुश तुम्हारे पास आती हूँ
अपनी खुशियाँ बयाँ कर जाती हूँ
गमों में भी लेती तेरा सहारा
कोरे पन्नों को भर देती हूँ अल्फाजों के द्वारा
अपनी चन्द लाइन्स से दिल छूना चाहती आप सभी का
कभी नज्म तो कभी लेती हूँ शायरी का सहारा
कम समय में ही मिला सबका इतना प्यार
की yourquote तुझसे ज्यादा कोई लगता नहीं प्यारा
तुझसे ही पहचान मिलने लगी है
मेरी दुनिया फिर से हँसने खेलने लगी है
फुर्सत में भी तू याद आता
तन्हाई में भी तुझे छोड़ा नही जाता
ऐसे ही कुछ तू है दोस्ती निभाता


(देखते ही देखते तू तीन साल का हो गया
वैसे मेरे साथ तुम्हारी दोस्ती नयी है
अवतरण दिवस की ढेरों शुभकामनाएं🎂
कोशिश यही रहेगी की हमारा साथ बना रहे)

-


3 AUG 2020 AT 10:48

इस रक्षा बंधन तोहफा यही देना,
हर किसी को मेरी जगह नहीं दे
सकते, पर मेरे जितनी ही इज्जत
हर लड़की को देना,नहीं बर्दाश्त
कर सकते तुम किसी की बुरी
नजर हम पर ,तुम भी कभी किसी
लड़की को बुरी नजर से ना देखना
मेरी आँखो मे आंसू नहीं देख सकते,
आप भी किसी लड़की के आंसूओ
की वजह ना बनना,भाईया इक सच्चे
दोस्त की तरह हमेशा साथ रहना,
इस रक्षा बंधन बस यही तोहफा देना.

-


6 AUG 2017 AT 9:38

उजाला दिन में हो या ज़िन्दगी में
उजाले में सब नज़र आता है
कभी जो अँधेरे में ढूंढ ले आपको
वही सच्चा दोस्त कहलाता है.
आइना बन कर दोस्त कभी
हमें खुद को दिखलाता है
कभी बोल के कभी इशारे में
हमें सही और गलत बतलाता है
आँखों की नमी जो चुरा लेता है
ग़म में भी मुस्कुराना सीखा देता है
वही सच्चा दोस्त कहलाता है.

-


29 MAY 2019 AT 22:07

दोस्त होते हैं बड़े निराले
थोड़े पागल पर बड़े दिलवाले
कभी महफिल सजाने वाले
तो कभी महफिल बिगाड़ने वाले
हर सुख दुःख में साथ देने वाले
तो कभी दुश्मनों को धूल चटाने वाले
मासूम सा चेहरे लिए नादान बनने वाले
पर असलियत में सबको नानी याद दिलाने वाले
कभी रोने में साथ देने वाले
तो कभी अपनी बकवास चुटकुले पर हसाने वाले
कभी अजब गजब नाम रखने वाले
तो कभी बेजती करके भोले बनने वाले
होते ये बड़े अजीब फिर भी जान लुटाने वाले
एक बार मिलजाए तो कभी हाथ ना छोड़ने वाले
हर एक लम्हा को यादगार बनाने वाले
यही तो है अद्भुत प्राणी यारों का यार कहलाने वाले...

-


6 AUG 2019 AT 10:46

सच्चा दोस्त/प्रेम
सच्चे दोस्त और सच्चा प्रेम
हर किसी को हासिल नहीं होता जनाब
थोड़ी सी जान लगती है थोड़ा सा दिल
थोड़ी वफ़ा तो थोड़ी चाहत
थोड़ा सा दर्द तो थोड़ा समर्पण
थोड़ी समझ तो थोड़ी निष्ठा
थोड़ी इबादत तो थोड़ी बेकरारी
थोड़ा विश्वास तो थोड़ी सहनशीलता।
तब जाकर एक सच्चा दोस्त और प्रेम मिलता है ।

-


23 AUG 2020 AT 19:50

लोग रूप देखते हैं हम दिल देखते हैं;
लोग सपना देखते हैं हम हकीकत देखते हैं;
बस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं;
हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।

-


7 JUL 2020 AT 7:47

आई थी मेरे जिंदगी में वो बहार बनके
चली भी गई किसी के लिए उपहार बनके...!!

-



किसके लिए कितना ख़ास हूँ ये सब जानता हूँ मैं,
अपनों के बीच में छुपे बेगानों को पहचानता हूँ मैं।

जश्न-ए-मसर्रत में तो हज़ारों साथ खड़े रहते यहाँ,
छोड़े न जो दुःख में हाथ उसे ही यार मानता हूँ मैं।

-


10 MAY 2020 AT 16:09

हमेशा आपकी हां में हां करने वाला
आपका दोस्त नहीं हो सकता

सच्चा दोस्त तो वो है जो आपको
गलत बातो पे समझाए ना कि
हमेशा आपकी हां में हां मिलाए।।

-