QUOTES ON #संभाल

#संभाल quotes

Trending | Latest
13 DEC 2021 AT 17:45

हम तुम्हे संभाल लेंगे
तुम हमे संभाल लेना
तेरी आंखों में डूब गए तो
बस दिल में उतार लेना

-


24 SEP 2020 AT 17:39

ऐसा ना हो गुनाह की
दलदल में जा फसु,
ए मेरी आरजू
मुझे ले चल संभाल के....

-


30 AUG 2022 AT 10:43

सफर लंबा सा लगता है,,
जब कोई अकेला चल रहा हो,,
गिर रहा हो राहों में फिर संभल रहा हो,,
फिर भी अगर कोई साथी हो ,,
तो मंजिल का मजा ही कुछ और हो,,
जो हमारा हाथ थामे साथ ही चल रहा हो,,

-


19 MAR 2020 AT 9:30

कुछ लम्हें सपनों के लिए भी सहेज कर रखो,
जब कोई अपने नहीं होते, तब यहीं अपना होता हैं,

-


24 JUL 2020 AT 11:44

सुबह सुबह सूर्य की रोशनी में,
समय बिताने वाले लोगों को,
स्ट्रेस और डिप्रेशन कम होता है

-



मैं भी अकेला ,अकेली ये रात,
काश कोई आकर संभाल ले।

-


8 MAY 2017 AT 21:05

हमने भी आज महबूब का क़माल देखा है
आँखों में उसकी 'मोहब्बत का' सवाल देखा है

जो हमसे कभी नज़रे भी ना मिलाता था
ज़ेहन में उसके 'अपने लिये' ख़्याल देखा है

तन्हाइयों में रोते-रुलाते कट रहे थे सारे दिन
आज हमने 'सारी रात' मोहब्बत का बवाल देखा है

अब तक थी ज़िन्दगी स्याह काली सी
आज हमने 'रंग-ए-मोहब्बत' लाल देखा है

हर कोई बिक रहा है मोहब्बत के बज़ार में
हमने भी 'बज़ार' में यह दिल उछाल देखा है

सुना है मोहब्बत में बहक जाते हैं ख़्वाब सारे
हमने 'एक ख़्वाब' कईं ख़्वाबों को संभाल देखा है

मोहब्बत में हो जाती है जिस्म-ओ-रूह यार की 'सागा'
हमने भी इस बार 'ख़ुद में से' ख़ुद को निकाल देखा है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


5 JAN 2020 AT 12:24

बुजुर्गों से मिली विरासत को संभाल रखा हूं
खुद अपनी जान को मुश्किल में डाल रखा हूं
पता है की बना लेंगे मुझे भी निशाना किसी दिन
फिर भी कुछ सांपों को आस्तीन में पाल रखा हूं

-


22 JUL 2020 AT 1:00

खुद को मैं संभाल लेता हूं
तेरी यादें आ कर बिखेर देती है।

-


14 APR 2019 AT 15:07

वक़्त को मैंने कुछ इस तरह से संभाल रखा है,
घड़ी में सुईयाँ तो है, पर बैटरी को निकाल रखा है!

-