Paid Content
-
उतार डाले जो ज़िंदगी की
थकान सारी ऐसा
अवकाश चाहिए
दिखावों से कुछ पल
का संन्यास चाहिए
✍️✍️
-
दूर कही, मैं चल निकला ।
जा पहुच मैं, पर्वतशिला ।।
अज्ञानी के ,ज्ञान को लेने ।
सिख ज्ञान, ज्ञानी मैं निकला ।।
जटा बांध सर मेरा, मेरा नाम संत है ।
न अमर हूँ मैं , मेरा भी अंत है ।।
घूम बाटता, ज्ञान की शिक्षा ।
कर गुजारा, मांग की भिक्क्षा ।।
जंगल नदियों पर्वत, ध्यान मग्न है ।
केसरी धारण तन को, बाकी नग्न है ।।
जटा बांध सर मेरा, मेरा नाम संत है ।
न अमर हूँ मैं , मेरा भी अंत है ।।
न नाता न कुटुंब मेरा।
ब्रह्माण्ड गति क्षितिज की व्यास है।।
विभूत सने रुद्राक्ष बंधे यही मेरा न्यास है ।
साधु परिभाषित यही मेरा संन्यास है ।।
जटा बांध सर मेरा, मेरा नाम संत है ।
न अमर हूँ मैं , मेरा भी अंत है ।।-
"यदि आप प्रेम करते हैं तो आप जीवन के सौंदर्य को पहचानते है इसीलिए आप सचमुच जीवित हैं....
यदि आप नफ़रत करते हैं तो आपके पास जीवित रहने का कारण है, लेकिन आप सच्चे अर्थों में जीवित नहीं हैं....
और यदि आप भक्ति करते हैं तो आपका जीवन भटकावोन्मुख हो चुका है,आप त्रिशंकु की-सी स्थिति में हैं... न आपसे गार्हस्थ्य हो पा रहा है और न ही संन्यास। "
(नई कहानी से)-
😜😜
पेंशन बोझ है तो इस बोझ को तोड़ा जाए
अब जो बूढ़ा हो उसे सन्यास पे छोड़ा जाए-
✍️✍️
रावण को मारा जा सकता है
उतारा नहीं जा सकता
सन्यास इंसान लेते हैं
रक्षक संन्यास नहीं लेते-
वेदना की उत्पत्ति इच्छा के अपूर्ण होने से या किसी अविस्थापित चीज को खो देने से होता है और इसका निवारण का एकमात्र मार्ग संन्यास। त्याग लगाव का, महत्वकांक्षाओं का, और उन सभी चीज का जो निवासित है इच्छा और हृदय के मध्य में। क्योंकि संसार मे दुखों का कोई अंत नही क्योंकि महत्वकांक्षा, कुंथा और क्लेश का कर्म परस्पर है। वही संन्यास ये अवगत कराता है न कुछ सुंदर है, न कोई कुरूप है, न कुछ उचित, न कुछ अनुचित, न सुख है, न दुख है ये सब केवल मन द्वारा किये गए अनुभव है। और संन्यास मन को स्थिर करने के लिए श्रेष्ठतम कृत्य...
-
आज दिल में जगा,
उसकी एहसास,,
आज दिल में जगा,
उसकी एहसास,,
फिर मन बोला,
अरे मूर्ख,
तूने धारण कर लिया है संन्यास।।
-
मुझे आज भी याद है जब विराट कोहली अच्छा परफॉर्म नहीं करते थे और लोग अनुष्का शर्मा पे चिल्लाते थे कि इसने डिस्ट्रैक्ट कर दिया इसे, इसे स्टेडियम में आना ही नहीं चाहिए, फैलाना ढिमका, विराट कोहली ने तब बस एक लाइन का स्टेटमेंट दिया था, मैं परफॉर्म नहीं कर रहा तो मेरी गलती है, अनुष्का को इससे दूर रखो, परसो विराट कोहली ने टेस्ट की भी कैप्टेंसी छोड़ दी और कल अनुष्का शर्मा ने एक लम्बा सा मैसेज पोस्ट किया उनके लिए, हालांकि लोग कहेंगे कि प्यार है तो भाई घर में दिखाओ प्यार पब्लिकली शो ऑफ करने की क्या जरूरत है पर कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। कभी प्यार की कोई बहुत गहरी डेफिनेशन नहीं मिली मुझे तो मैं बस इतना कहूंगा प्यार मतलब ' साथ देना ', मुझे कभी कभी लगता है ना कि प्यार की सबसे बड़ी ताकत ये होती है कि जब नींद नहीं आती है तब भी किसी के कंधे पे सर रख के सोया जा सकता है
-