QUOTES ON #संजीदगी

#संजीदगी quotes

Trending | Latest
5 NOV 2020 AT 22:27

आवारा- सा- इश्क़ मेरा हर वक्त तेरी मौजूदगी चाहता हूं,
सादगी तो देख मेरी मैं तेरे इश्क़ में संजीदगी चाहता हूं।

-


2 APR 2022 AT 4:55

{Read in caption}

-


4 APR 2020 AT 21:32

जब भी की दिल से की है बंदगी हमने
फिर अदब से छुपाई है संजीदगी हमने

हमारा मुकाबला तुम क्या करोगे शाहो
हथेली पे रख के उडाई है जिन्दगी हमने।

-


13 MAY 2024 AT 20:52

ये "अभिवाणी" ये आत्मज्ञान, आत्ममंथन ये सब तो "अभि" एक दिखावा है।
असली मक़सद तो इस तन्हा मुसाफ़िर को बस अपना दर्द लिख जाना है।

-


4 AUG 2018 AT 2:01

दिल की सुनसान गलियों से एक मासूमियत क्या गुज़र गई
ज़रा सी हरक़त भर से मेरी संजिदगी की धज्जियाँ उड़ा गई

-


3 APR 2019 AT 13:16

तुम मुझे तोहफ़े नही, अपनी परेशानियां देना..
संजीदगी रखना इस जमाने के लिए, तुम मुझे अपनी अधूरी कहानियां देना ।।

-


1 NOV 2020 AT 8:26

दिल-ए-नादान में उठते है कई सैलाब मगर
समंदर का संजीदा रहना ही वाजिब होता है

-


5 MAY 2022 AT 3:25

# 06-05-2022 # गुड मार्निंग # काव्य कुसुम #
# समझ # प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे #
----------------------------------------------------------
ज़िंदगी में बहुत सी बातें समझायी नहीं जा सकती समझी जाती है।

ज़िंदगी में समझ विकसित कर लेने पर ही ज़िंदगी सहज हो पाती है।

अपनी ख़्वाहिशों को पंख लगाने के लिए बड़ी ही संजीदगी से जीना है-

ज़िंदगी जीने की परिपक्व समझ ही ज़िंदगी में ख़ुशियाँ लाती है।
----------------------------------------------------------

-


13 MAR 2018 AT 13:03

वादा-ए-वफ़ा हमसे बड़ी संजीदगी से कर रहे थे
तुम प्यार और फ़रेब एक साथ कैसे कर रहे थे....

-


21 JAN 2021 AT 15:04

संजीदगी का आलम तो देखें जनाब
शिकन पड़ी है आबरू पर हाज़िर जवाब

-