उसके चेहरे पे उदासी देख ऐसा लगता है अब तो,
मै अपने हिस्से वाली खुशियां दे कर उसे, उसके हिस्से के गम चुरा लूं,
हाँ, बेसक अकेला कर दिया उसके दोस्तों और उसके यारों ने उसे,
पर देखो जरा वो तो इतनी हिम्मती है कि,अकेली हो कर भी खुल कर मुस्कुरा लेती है,
तोड़ जाते है उसे उसके हालात कई ही बार,
फिर भी वो लड़की अंदर से मुझे फौलादी नजर आती है,
हाँ, वो मुझसे ही कई बार अपने गम छिपाने लग जाती है,
वो खुश हो कर भी मुझे उदास नजर आने लग जाती है,
बेटी हो कर भी उसने अपने घर वालो के लिए, बेटों जैसा फर्ज निभाया है,
जिस हालात में बेटे साथ छोड़ जाये, उस हालात में भी उसने उनका साथ निभाया है,
सबकी बेरंग जिंदगी को तो, उसने वैसे रंगों से भर डाला था,
लेकिन जब उसकी बारी आई तो, सबने ही अपने रंग दिखाये थे,
चलो हुआ जो सो हुआ उसके साथ अब तलक जो भी,
अब तो मुझे उसका साथ निभाना है, उस लड़की को उसकी मंजिल तक पहुचाना है।💕
-
तुम्ही से ही तो दुनिया है मेरी ❤️🙏
मोहब्ब्त इसको कहत... read more
मेरा इश्क़ पाक है जो सिर्फ तुमसे है
वो न अब किसी से दुबारा होगा,
हर घड़ी इंतजार है इन आँखों में
न जाने कब इनमे सवेरा होगा,
याद तो बेशक आती होगी तुझको भी
तेरे दिल ने भी कभी तो मुझे पुकारा होगा,
बसाया है इन आँखों में तेरा ही चेहरा
दूजा कोई और न इनको गवारा होगा,
तेरी ना के इंतजार में मै भी सदियां गुज़ार दूँ
कम से कम तेरे लबो पर नाम तो हमारा होगा,
नही डर मुझे मौत का भी बस इक ख़्वाहिश है आख़िरी
सांसो के थमने से पहले हाथों में हाथ तुम्हारा होगा।।💕
-
मुस्कुरा देती है गर कहूँ ख़ूबसूरत उसे,
एक लड़की जो सर्दियों की धूप सी है ।।-
जिसका कार्य कभी ठंड, ताप, भय, प्रेंम, समृद्धि या उसके अभाव से बाधित नही होता, केवल वही वास्तव में श्रेष्ठ है।
-
Fir syad tum samjh pa o....
Kya kahu aisa , jo tumhre dil ko chuu jaaye,
Jo baat h kai dino se mere dil mein..
Wo aj ap tak chali jaaye...
Krta hu aapse pyar kitna..
Fir syad tum samjh pa o...
mai dekhta rahu aankhon me tumhri..
Aur jindgi yun hi tham ke rah jaaye..
Tum a ja o in bahon me meri..
Aur inhi me kho kr rah ja o..
Tanhayi meri pal bhar me dur ho jaaye..
Jo tum meri paas aao, aur bus meri ho kr rah ja o..
Mai luta du jindgi ka har pal tum. Pe..
Jo ban ke rehmat tum mujh pe baras ja o..
-
लिखकर जिसे
मिल जाएं पनाह नजर में तेरी
लिखना है एक रोज ऐसा भी..
पढ़कर जिसे
हो जाएं तुम्हे मुझसे प्यार
लिखना है एक रोज कुछ ऐसा भी..
पर जो कर दे बयां मेरी चाहतो को मेरी
अफ़सोस बनना बाकी है उन लफ्ज़ो को अभी।
-
Zaroori to nahi na ki har kahani khas ho...
Laakhon ki bhid me hum ek dusre se mil pye..
Itna kissa bhi to bura nhi hai❤️-
Happiest birthday dear muskan🎂❤..you mean the most to me❤️🙃..thank u for always being for there me🌻..thank u so much for everything you had done for me muskan❤
I hope that this birthday should be ur bestest one till now❤🙃
enjoy ur day muskan😘
stay Happy🤩.
you're special to me every way❤
god bless uh mussu❣-
उसकी एक सबसे अच्छी बात ये है कि,
की वो गुस्से में भी तू नही बोलती है।-
इस मुक्कमल जहाँ में कहानियां तो कई होती है,
पर जो सब से हँसी होती है, वो बस तुमसे शुरू होती है।
-