हुआ देश गौरवान्वित हमारा
पा कर ये अनमोल सितारा
दिवाकर सा तेज दमकता
जिनके आभा मंडल से
ओजस्वी है जिनकी वाणी
प्रतिध्वनित होती चहुंओर से
कविताओं से उद्बोधन कर
जागृत करते हर मानव मन
अटल सत्य है अटल जी सा सत्य
कोई और अवतरित ना होगा कल
हुआ देश पा कर ये अनमोल रत्न
कोटिशः नमन अनंत कोटि नमन...!
-
विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित🙏💐
नेता महान
करते गुणगान
देश की शान।
माँ प्रभावती
पिता जानकीनाथ
पूत सुभाष।
-
माँ भारती के महान सपूत को कोटिशः वन्दन.. श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गर्व की अनुभूति होती है.. जय हिंद, वन्देमातरम
🙏🏻🪷🇮🇳💕🇮🇳-
सरस्वती ने बुद्धि प्रदान की,
गुरूजनों ने दिया ज्ञान।
माता-पिता ने जन्म दिया,
पालन कर रहे हैं भगवान॥
गुरु पूर्णिमा के पावन
पर्व पर इन सभी महान
विभूतियो को कोटि-कोटि
नमन करते हुए चंद शब्दों
के सुमन समर्पित..।-
मरता शरीर, पर यादें नही मरती
कुछ आवाजें कभी नहीं मरती
गूंज हमेशा होती है कायम अनंत में
शून्यता में साजें कभी नहीं मरती
कुछ आवाजें कभी नहीं मरती
पूर्णता से निकली पूर्णता में विलीन
होकर भी रिवाजें कभी नही मरती
कुछ आवाजें कभी नहीं मरती
— % &-
अटल श्रद्धा सुमन
शून्य से शिखर तक ओजस्वी बन हो प्रखर तक
नया गीत बनाकर,नया दीप जलाकर
समस्त तमस चीरकर,स्वंय को तपाकर
मातॄ भू के चरणों में स्वंय को चढाकर:
देश जग-समाज को अपना परिवार बनाकर:
सबका साथ सबका हाथ से चल बदलकर:
भारत भाल उँचा कर सम्मुनत मार्ग दिखाकर
अजातशत्रु अटल बन तुम रश्मीरथ पर चढकर
चल दिए अमर होकर असीम अंनत पथ पर
हम भी चले उस पथ पर,न थककर न हारकर
हम सब का श्रद्धा सुमन अब तुम स्वीकार कर!
(मेरे पिताजी के शब्दो से)
-
"अंतरिक्ष की परी" थी,प्रतिपल
अंतरिक्ष हेतु बिताया,
लाखों युवाओं की प्रेरणास्त्रोत
बन विश्व को दिखलाया।
भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष
यात्री बन इतिहास रचाया
अंतरिक्ष में भारत का जिसने
अविस्मरणीय परचम लहराया।
इच्छा और दृढ़ संकल्प शक्ति
का वो पाठ पढ़ाया,
भारतीय बालाओं के हौंसलों
को जिसने पर लगाया।
कर गुजरने का ज़ज्बा हो तो
कुछ भी असंभव नहीं है,
माँ भारती की बेटी कल्पना ने
अंतरिक्ष में कर दिखाया।
सम्पूर्ण देश ने कल्पना चावला
की जन्म जयंती पर उनको
कोटि- कोटि नमन कर अपना
स्नेह जताया, शीश नवाया।
© #Veenu"✍
-
ऐ भारत माँ के अमर दीप,
तुझको प्रणाम हमारा है,,
दू श्रद्धा सुमन आज तुझको,
यह भारत ऋणी तुम्हारा है,,
""""""""""""""""""""""
🌞युग पुरुष अटल जी को सत सत कोटि नमन🌞
🇳🇪🙏🇳🇪
-
जो कट चुके है सर शहादत में,
मैं उनको वंदन करती हुँ,
भूल के पश्चात संस्कृति,
उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करती हुँ।
14 फरवरी शहादत दिवस या ब्लैक डे घोषित होना चाहिये।
-
हे भारत के वीर सपूत
आज आहत हूँ स्तब्ध हूं ..
मन क्षुब्ध है हृदय वेदना पूर्ण है
नयन अश्रुपूरित दृढ़ स्थिर हैं
जिह्वा न हिलती है न बोलती है
सिर्फ उंगलियाँ हैं जो चंचल हैं
हे भारत राष्ट्र के प्रथम प्रहरी
तुम्हारे असामयिक बिछुड़न से
मेरा देश स्तब्ध व्यथित हो रहा है
माँ भारती के सच्चे सपूत तुम्हें
हमारा शत कोटि नमन वंदन😭
भगवान श्रीराम के चरणों में
आपकी आत्मा शांति लाभ पावे।
💐🌹🌹💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻-