जिनका एक ही मुद्दा है
कागज़ नही दिखायेंगे
चाहे कागज़ कोई भी हो
चाहे प्रमाण पत्र कोई भी हो
नही दिखायेंगे तो
अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे करोगे?
#चुनाव-
कद बढ़ा नही करते है एड़ियां उठाने से, और ...
【CAA 】
जैसे बिल वापस नही होते सड़कों🚼पर अपनी बेगमें बिठाने से...💃
【शाहीनबाग】-
इंसान को पढ़ने के लिए इंसान बनना जरूरी है।
इंसान को पढ़ने के लिए इंसान चाहिए वरना तुम जब तक धर्म को पढ़ते रहोंगे तो दूसरा भी आपको दूसरे धर्म का मानता रहेगा। जब तक आप अपने धर्म की किताब के अनुसार चलोगे तो लोग आपको देश की धार्मिक किताब के अनुसार चलना सिखाता रहेगा।जब तक आप अपने हाथ अपने धर्म का झंडा लहराते रहोगे, तब तक आपको दूसरे के हाथों में दूसरे धर्म का झंडा दिखता रहेगा। जब तक आप किसी दूसरे देश की भावना को अपने दिल मे रखकर चलेंगे तब तक लोग आपको हीन भावना से देखते रहेंगे।
आज एक वक़्त आया है जब आपने तिरंगे को अपने हाथ से लहराया है, आज वो वक़्त आया है जब आपने अपनी धर्म के ऊपर संविधान को माना है, आज वो वक़्त आया है जब आप वंदे मातरम बोल रहे हैं। अगर ये वक़्त दिल से तो आप शाहीन बाग पर बैठने के लायक हैं। और ये विचार धारा जो शाहीन बाग पर है वो अहिंसा के जैसे गाँधी वादी विचारधारा है जिसका हर एक भारतीय नागरिक को सम्मान करना चाहिए।
ये पोस्ट कुछ अलग विचारधारा के लोगों के लिए है । सही लोग दिल पर न लें।
#शाहीनबाग-
जिसके लिए आप जाने जाते हो।
वो आप करोना ।।
इनको कुछ खिलवा दोना ।
ये खुद आपस में कहने लगेंगे ।
अब घर में चलो न,
अब घर में चलो न।।
जनता कर्फ्यू का समर्थन चलो करोना।
अब कोरोना को दूर करोना।।
यदि फिर भी न माने ,
तो कुछ और खिलवा दोना ।।
उनका हालत देख ,
कोरोना खुद कहेगा ।
चले अब हम भी भारत देश छोड़ देना ।।-
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहब,,,
मेरी फ़क़ीरी भी क्या,,,,
तेरी बादशाही भी क्या!!!!
#शाहीनबाग
#मेरा_संविधान-
चारदीवारी मे क़ैद वतन देखते है
ज़िस्मो से घिरा इक चमन देखते है
देखा है उनको ज़हर उगलते हुये
उस ज़हर से जलता अमन देखते है!
-कनु
-
जो ऊपरवाला शाहीनबाग में बिरियानी दे रहा था...!
वो अब पाकिस्तान में आटा क्यों नहीं दे रहा...??-