नहीं, हममें कोई अलम नहीं है,
बस मसअला इतना है कि,
अब मैं खुद को खुद से पढ़कर,
सुलझा रहा हूं।
अब किसी को कुछ बताने का,
मन नहीं है!-
आँखों से आँसू निकल, गालों पर यूँ बिखर रहे,
मानो बरसों से सँजोए हुए सपने बिखर रहे।
डर इस बात का है, इन्हें कोई देख न ले,
इन्हें फिर से समेटने की कोशिश में हाथ हलचल कर रहे।-
Insta reel- आज कल आ नही रहे हो बहुत ज्यादा!
Me- की बताने की बात तो नहीं है,
पर बताने दोगे क्या!
Exam आगया है,
Exam आगया है।
Syallbus है बहुत सारा,
कुछ देर पढने दोगे क्या।-
तुम्हारे इज़ाज़त के बिना।
मै तुमसे कभी यह कह नही सकता कि
मुझे तुमसे क्या कहना है ।-
मैंने सोचा था, आज उससे एक बार दिल की बात करूँगा।
इतना सोच के रखा ही था, तभी उसके message आ गये।
उससे बाते कर मुझे सुकून मिलता है।
तो सोचा थोड़ा सा बाते कर लूँ।
फिर करूँगा दिल की बात ।
तभी उसके बातो मे कुछ निराश भरी बाते आ जाने से,
मुझे अपने दिल की बात को ठहराव देना सही लगा।
क्योंकि उसका जो मुझ पर विश्वास है ।
वो मै तोड़ने वाला नही।
दिल का क्या,
ये तो उससे बाते करके भी सुकून पाता है।
-
१३५ करोड़+ जनसमूह को,
जो शब्द विश्व पटल पर परिभाषित करता है।
उस "भारत" शब्द को,
जब भी अपनी कविताओं में लिखने का अभ्यास करता हूँ।
ऐसा लगता है,
जैसे कुछ खास कर रहा हूँ।
🇮🇳जय हिंद वंदे मातरम🇮🇳-
#काशी ❤
यही नगर हैं,
जिसने मुझे निरछल प्रेम दिया,
माँगा आज तक कभी नहीं।।
खुश करने की सारी हुनर जानता हैं,
ठीक मेरी माँ की तरह।।-
इस दुनिया में ऐसे ही कुछ भी नहीं होता……..!
फिर भी तुम्हारा,
यूं चले जाना,
बेहद हृदय विरादक है।।
#chhichhore😔 #RIP
💔💔💔
-
तुमसे अच्छा तो REC Sonbhadra में Electrical Engineering Branch की सीट हैं, मिल तो गयी।
-