Apurv pratap Singh   (अपूर्व प्रताप सिंह)
5 Followers · 2 Following

Joined 10 September 2019


Joined 10 September 2019
20 APR AT 17:30

नहीं, हममें कोई अलम नहीं है,
बस मसअला इतना है कि,
अब मैं खुद को खुद से पढ़कर,
सुलझा रहा हूं।
अब किसी को कुछ बताने का,
मन नहीं है!

-


9 DEC 2024 AT 13:06

आँखों से आँसू निकल, गालों पर यूँ बिखर रहे,
मानो बरसों से सँजोए हुए सपने बिखर रहे।
डर इस बात का है, इन्हें कोई देख न ले,
इन्हें फिर से समेटने की कोशिश में हाथ हलचल कर रहे।

-


19 DEC 2021 AT 23:13

Insta reel- आज कल आ नही रहे हो बहुत ज्यादा!
Me- की बताने की बात तो नहीं है,
पर बताने दोगे क्या!
Exam आगया है,
Exam आगया है।
Syallbus है बहुत सारा,
कुछ देर पढने दोगे क्या।

-


17 DEC 2021 AT 21:44

तुम्हारे इज़ाज़त के बिना।
मै तुमसे कभी यह कह नही सकता कि
मुझे तुमसे क्या कहना है ।

-


17 OCT 2021 AT 18:21

कल रात को सपना आया था,
फिर से लिखना शुरू कर दिया हूँ!

-


12 JUL 2021 AT 19:48

मैंने सोचा था, आज उससे एक बार दिल की बात करूँगा।
इतना सोच के रखा ही था, तभी उसके message आ गये।
उससे बाते कर मुझे सुकून मिलता है।
तो सोचा थोड़ा सा बाते कर लूँ।
फिर करूँगा दिल की बात ।
तभी उसके बातो मे कुछ निराश भरी बाते आ जाने से,
मुझे अपने दिल की बात को ठहराव देना सही लगा।
क्योंकि उसका जो मुझ पर विश्वास है ।
वो मै तोड़ने वाला नही।
दिल का क्या,
ये तो उससे बाते करके भी सुकून पाता है।



-


26 JAN 2021 AT 7:09

१३५ करोड़+ जनसमूह को,
जो शब्द विश्व पटल पर परिभाषित करता है।
उस "भारत" शब्द को,
जब भी अपनी कविताओं में लिखने का अभ्यास करता हूँ।
ऐसा लगता है,
जैसे कुछ खास कर रहा हूँ।

🇮🇳जय हिंद वंदे मातरम🇮🇳

-


23 JAN 2021 AT 16:00

#काशी
यही नगर हैं,
जिसने मुझे निरछल प्रेम दिया,
माँगा आज तक कभी नहीं।।
खुश करने की सारी हुनर जानता हैं,
ठीक मेरी माँ की तरह।।

-


15 JUN 2020 AT 0:55

इस दुनिया में ऐसे ही कुछ भी नहीं होता……..!

फिर भी तुम्हारा,
यूं चले जाना,
बेहद हृदय विरादक है।।
#chhichhore😔 #RIP
💔💔💔

-


25 MAY 2020 AT 1:09

तुमसे अच्छा तो REC Sonbhadra में Electrical Engineering Branch की सीट हैं, मिल तो गयी।

-


Fetching Apurv pratap Singh Quotes