QUOTES ON #शायर

#शायर quotes

Trending | Latest
13 JUL 2020 AT 20:29

हर तरफ थी फकत बात बरसात की,
तुम मिले आ गई रात बरसात की,

रात रुक ना तेरा इत्तेफ़ाक़ था या फिर,
थी कोई वो खुराफात बरसात की

आंधियों की तरह आयी, तूफ़ा सी फिर,
खो गई वो मुलाक़ात बरसात की,

गांव सूखे थे पर वो शहर खा गई,
इक यही है बुरी बात बरसात की

-


30 APR 2019 AT 14:47

बड़ी मसरूफ़ रहती है, जिंदगी शायरों की,
फुरसतों में भी वो, शब्दों के जाल बुनते हैं !

-


13 MAY 2020 AT 7:52

तेरी बातो का कायल हूँ
तेरी नजरो से हुआ घायल हूँ
तेरी मोहब्बत का सुरुर चढा मुझपे इतना
तेरी आशिकी में बन गया शायर हूँ

-


2 SEP 2020 AT 11:05

और फिर एक आशिक,
शायर बन जाता है।

-


2 AUG 2018 AT 12:30

शायरों की हैं एक अलग ही दुनियॉं ,
जहाँ झूठ और फ़रेब मिट जाते हैं |

निकलते हैं शब्द हमारे दिल से ,
टूटे हुए दिल भी इनसे जुड़ जाते हैं |

-


1 AUG 2018 AT 15:06

वर्तमान में जो
इतिहास को दोहरा दें |

जख्म़ी रू़ह को
जिस्म से दोबारा मिला दें |

जो हैं नहीं
उसे हकीकत बना दें |

हम वो शायऱ हैं ...

जो अपनी शायरी से
अपनी ही शायरी को अपना दीवाना बना दें |

-


17 NOV 2018 AT 1:20

कहने को हूँ मैं शायर आला दर्जे का पर
ख़ुद की लिखी एक नज़्म तक नहीं याद है

एक वो है मुझे पढ़ने वाली 'क़ारी' जिसे
मेरी हर नज़्म का हर हर्फ़ बा-ज़बान याद है

मैं इश्क़ लिखता हूँ सफ़ेद सफ़हे पर बस
उसकी रूह के तो हर ज़र्रे में इश्क़ आबाद है

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


2 MAY 2020 AT 13:11

किसी मशहूर शायर की मौत हुई थी

लोगों से ज्यादा लफ्जों की भीड़ थी

-


28 MAR 2019 AT 17:58

गर फ़ना होने से डर लगता नहीं ए शायर....

तो मोहब्बत रूह से हुई है तुम्हें......।

-


22 MAY 2020 AT 20:43

हर मर्ज़ का इलाज उसकी शायरी में है
शायर वो क्या हुआ के मेरा चारागर हुआ।

-