Paid Content
-
मातृभूमि के रक्षार्थ हेतु
प्राण भी देने पड़े
तो कोई गम नहीं
जो हम कर रहे हैं उसका कल आगाज आएगा
हमारे लहू का कतरा कतरा इंकलाब लाएगा
इंकलाब जिंदाबाद
-
ये खेतो की हरियाली शौर्य है वतन का
अपनी खूनों की शहादत से मिटी को रंगा है
खुशकिस्मत है मिट्टी जो इनके कलेजे से लगा,,
अपनी आंखों का दरिया बहाकर कितने
माँ के तारों को बचाया
ये वतन हमारे शहीदो ने अपनी
जान गवा कर तेरी शौर्य बढ़ाया है !!
अपनी सांसें गवा कर हमें जीवन दान दिया है
न सर झुका न डरे एक पल भी
ये चाँद नदियों ,मिट्टी ,फसलो में
दफन हुए है आज भी
शहीदो ने कहा था हमारी आरजू है
देश की मिट्टी को कफ़न बनाना,,
एक बाल भी बांका न कर पाएंगे दुश्मन
अपनी धरती माँ को दिया बचन है
लहू बहते है तो बहने दो देश को झुकने
न देंगे हमारी ये सौगंध है !!-
हाथ-पाव गर कट भी गए तो,
जंग फिर भी ये जारी है।
शहीद वीर जवानो के बलिदान की,
अब क़ीमत चुकाने की बारी है।
ख़ैर नहीं! तुम्हारी ग़द्दारों,
बचने की जितनी तुम कोशिश कर लो,
पाताल से भी ढूँढ लायेंगे तुम्हें,
छिपने की जो भी साज़िश कर लो।
मौत का कफ़न पहना कर रहेंगे,
हम भारत माँ के लाल है ,सुन लो !-
बच्चा बच्चा बन जाए भगत सिंह,
मिरे वतन में यह इंक़लाब बाक़ी है,
आज़ाद भारत में हर ज़रूरत पूरी हो
वीर शहीदों का यह ख़्वाब बाक़ी है-
भारत की आजादी को
भारत माँ की रक्षा को
झूल गए थे फाँसी पर
चुम के फंदा लगा रहा थे
इंकलाब का नारा वो
लहरा दिया था तिरंगा
अंग्रेजों की छाती पर
देकर बलिदान उन्होंने
आजादी हमे दिलाया है
देश भक्ति की वही कहानी
आज तुम को दोहराना है
खिंच दो लक्ष्मण रेखा तुम
इस पार न दुश्मन आने पाये
इस देश की आजादी को
अब न कोई रावण हरने पाये
ये बात तुम सदैव स्मरण रखना
युवा हो तुम भगत,सुखदेव,
राजगुरू के भारत के
आँख उठाये जो भारत पे
उसे एक पल भी न जीने देना
-
मुकम्मल इरादो से ये जहाँ हमारा होगा
मिलेगी आजादी हमे भी,
और ये हिन्दुस्तान हमारा होगा-
इंकलाब जिंदाबाद
कितनी खाई लाठी और कोड़े
कितनी खाई थी गोलियां
फिर भी उफ तक निकली ना मुंह से
हंसते हंसते लटक गए फांसी पर,
और बोल रहे थे इंकलाब की बोलियां,,,,,,
-
आजादी मुबारक हो
देश वालों को,
मां भारती से मोहब्बत थी,
वतन के मतवालों को,
देश की खातिर जान गवा गए,
हमको देश प्रेम क्या होता है
यह बता गए,
बचा के रखना ऐ देशवासियों,
अपना ये चमन,
जात पात में बिखर ना जाए,
कहीं अपना ये वतन,
जिनके लिए सबसे पहले था
अपना वतन
ऐसे वीरों को हमारा
शत - शत नमन🙏🙏-