माँ जीवन की प्रथम गुरु है,
पिता है जीवन के रक्षक,
और सही मार्ग पर जो चलना सिखाए ,
वो है हमारे शिक्षक 🙌-
बात शुरू कैसे करूँ सोचती रह गई..
बैठे बैठे सिर्फ घड़ी देखती रह गई,
वो मोबाइल चलाने का दिखावा दिखाये जा रहे थे.
मैं आँखो से बोल रही थी और वो समझ जा रहे थे
-
पता नहीं कौन सी बात थी जो लब्ज़ भी नहीं मिल पा रहे थे..
मैं सिर्फ़ आँखो से बोल रही थी और वो समझ जा रहे थे ..-
दोस्ती से बढ़कर कोई दौलत नहीं इस दुनिया में,
दोस्ती में जो सुकून है वैसा जन्नत नहीं इस दुनिया में,
ग़म जो आधे कर दे,खुशिया दुगनी भरदे,
दोस्ती जैसा कोई आयत नहीं इस दुनिया में।-
मेरी दुआओ को कुछ यू क़बूल कर ऐ खुदा ,
मुझसे जुड़े हर रिश्ते की तक़दीर संवर जाए।
आँखे बंद करूँ एक प्यारे से सपने के साथ ,
और जब आँखे खोलूँ तो वो सपना सच निकल जायें।-
मोहब्बत क्या है हमने जाना ही तुमसे ,
एक बार ही सही , भले झूठ ही सही
तुमने कहा तो होता कि तुम्हें भी मोहब्बत है हमसे...-
किसी ने सच ही कहा नियत और ईमान सच्चा रखोगे ,
तो खुदा भी तुम्हारा साथ देगा ।
वरना पूजा पाठ चाहे कितनी भी कर लो ,
आँखो में तुम्हें वो सिर्फ़ आँसू ही देगा ।
-
जुनूनियत है मंज़िल पाने की तो बनी ही रहने दो,
ना दो मुझे जमीं पर जगह हवा में उड़ने दो,
थक जाएँगे जब पंख मेरे तो नीड़ ख़ुद ब ख़ुद ही मिल जाएगी,
आसमाँ की चादर को मुझे मेरे पंखो में समेटने दो।
ज़रा ...देखे सरहद के उसपार क्या है... हम भी जाकर ,
कोई आवारा पंछी कहे हमें तो आवारा ही कहने दो।-
खामोशी से बेहतर लफ़्ज़ नही इस दुनिया में,
शब्दों का शोर जब , ज़ख़्म देने लग जाये,
समेट लीजिए अपने जज़्बातों को खामोशी के आँचल में,
इससे पहले की वो बातें बे असर सी होने लग जाये।-